खबर शेयर करें -

एक्ट्रेस कटरीना कैफ को छिपकली से काफी ज्यादा डर लगता है. क्या आपको भी घर के किचन, बाथरूम और बेडरूम में छिपकली को देखकर उनकी तरह घबराहट होती है तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है.

आपको बस ये ट्रिक्स आजमाने हैं और छिपकली घर से छूमंतर हो जाएंगी.

मिर्च से ले सकते हैं मदद

छिपकली से छुटकारा पाने के लिए लोग अक्सर बाजार में मौजूद कैमिकल प्रॉडक्ट इस्तेमाल करते हैं. वहीं, कुछ लोग छिपकली को मारने के लिए स्प्रे और दवाएं भी यूज करते हैं, लेकिन अब आप घरेलू नुस्खों से छिपकली को भगा सकते हैं और उन्हें मारने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी. आप छिपकली को लाल मिर्च, काली मिर्च और धनिया पाउडर जैसे तीखे मसालों की मदद से भगा सकते हैं. इसके लिए आपको इन मसालों को पानी में मिलाकर स्प्रे बनाना होगा. इस स्प्रे को घर के कोनों में छिड़क दीजिए, छिपकली घर में नजर नहीं आएगी.

तंबाकू भी कर सकती है मदद

लोग तंबाकू का इस्तेमाल नशे के लिए करते हैं, लेकिन इसी तंबाकू की तीखी स्मेल की मदद से आप छिपकली को भगा सकते हैं. इसके लिए आपको तंबाकू को पानी में मिलाकर स्प्रे बनाना होगा, जिसके छिड़काव से छिपकली भाग जाती है.

लहसुन-प्याज भी आएंगे बेहद काम

अगर आप मिर्च मसालों या तंबाकू का स्प्रे नहीं बनाना चाहते हैं तो लहसुन-प्याज जैसी तीखी स्मेल वाली चीजों से भी छिपकली भगा सकते हैं. इसके लिए आप लहसुन-प्याज की कच्ची कली का रस निचोड़ लीजिए और उसे घर के कोनों में रख दीजिए. यह नुस्खा छिपकली भगाने में बेहद कारगर है.

पुदीना भी होता है एकदम कारगर

छिपकली को घर से भगाना है तो पुदीना भी बेहद काम आ सकता है. ऐसा इसलिए, क्योंकि छिपकली को पुदीने की स्मेल बिल्कुल पसंद नहीं होती. आपको बस पुदीने की पत्तियों को घर के कोनों में रखना होगा, जिसके बाद छिपकली घर में नहीं आएंगी. अगर पुदीने की पत्ती रखने से मदद नहीं मिल रही है तो आप पुदीने का तेल ले लीजिए और इसे पानी में मिलाकर स्प्रे बना लीजिए. इसकी मदद से आप छिपकली को भगा सकते हैं.

कपूर से भी भगा सकते हैं छिपकली

छिपकली को भगाना है तो आप कपूर भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको घर के कोनों में कपूर के टुकड़े रखने होंगे या पानी में कपूर मिलाकर स्प्रे बना लीजिए. अगर आप कपूर वाला यह फॉर्म्युला आजमाते हैं तो छिपकली कभी भी घर के आसपास नहीं फटकेगी और आपको उससे निजात मिल जाएगी.

Author : चांदनी कुमारी

You missed