खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: आखिरकार रुद्रपुर मार्ग पर मिली अज्ञात लाश के मामले की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो मृतक के ही दोस्त हैं. प्रॉपर्टी डीलर की दोस्तों ने ही हत्या कर दी थी. हत्या की वजह चौंकाने वाली है. पुलिस की मानें तो 10 लाख के लिए दोस्त ने दोस्त को ही मौत के घाट उतार दिया.

11 जून को मिला था शव: हल्द्वानी एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि बीती 11 जून को हल्द्वानी-रुद्रपुर मार्ग पर टांडा जंगल में एक अज्ञात शव मिला था. शव मिलने के 2 दिन बाद उसकी शिनाख्त भोगेंद्र सिंह चौहान निवासी गढ़गंगा मुक्तेश्वर जिला हापुड़ (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई. पुलिस की जांच और पोस्टमार्टम में हत्या होने की बात सामने आई.

यह भी पढ़ें -  सोशल मीडिया पर दोस्ती, फिर झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप, मुकदमा दर्ज

प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था भोगेंद्र: भोगेंद्र सिंह रुद्रपुर में रहकर प्रॉपर्टी डीलिंग और गाड़ी चलाने का काम करता था. शव की शिनाख्त उसके बेटे करण चौहान ने अपने पिता के रूप में की. इसके बाद बेटे करण की तहरीर पर हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की.

यह भी पढ़ें -  🔥 देवरानी-जिठानी विवाद बना खूनी संघर्ष! लाठी-डंडे चले, चार घायल 😱

बालम सिंह को दिए थे 10 लाख रुपए उधार: इसी कड़ी में पुलिस ने मुख्य आरोपी बालम सिंह बिष्ट निवासी बिठौरिया (हल्द्वानी) को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की. जिस पर आरोपी ने बताया कि भोगेंद्र सिंह चौहान के साथ उसकी दोस्ती थी और दोनों मिलकर प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे. भोगेंद्र ने उसे करीब 10 लाख रुपए उधार दिए थे.

पैसे मांगने से तंग आकर बनाई हत्या की योजना: पैसे के लिए भोगेंद्र सिंह लगातार उसके ऊपर दबाव बना रहा था. ऐसे में बालम सिंह ने अपने दो अन्य दोस्तों के साथ मिलकर उसकी हत्या करने की योजना बनाई. जिसके तहत बालम सिंह ने भोगेंद्र सिंह को फोन करके हल्द्वानी पैसा देने के लिए बुलाया.

यह भी पढ़ें -  🔴 ताजा खबर: नाबालिग के साथ दुर्व्यवहार पर हल्द्वानी में आक्रोश 🔴

पहले पार्टी की फिर कर दी हत्या: इस दौरान वो दो अन्य दोस्तों के साथ उसे जंगल में ले गया. जहां उन्होंने जमकर पार्टी की. इसी दौरान बालम सिंह बिष्ट ने अपने दोस्त हरीश सिंह नेगी और उमेश सिंह बोरा निवासी हल्द्वानी के साथ डंडों से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी. वहीं, अब पुलिस ने पूरे मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.