खबर शेयर करें -

जियो और एयरटेल यूजर्स के लिए कई सारे प्रीपेड प्लान कल यानी 3 जुलाई से महंगे होने जा रहे हैं. अब आपके पास एक ही ऑप्शन बचा है और वो है पूरे साल के लिए रिचार्ज करा लेना.

दोनों ही कंपनियों के एनुअल रिचार्ज 600 रुपये महंगे होने जा रहे हैं.

ऐसे में आप 365 दिन चलने वाले जियो और एयरटेल के एनुअल प्लान से रिचार्ज कर सकते हैं ताकि आप अपने पैसे बचा सकते हैं. आइए दोनों के एनुअल रिचार्ज के बारे में जान लेते हैं.

जियो और एयरटेल यूजर्स करें ये काम

सबसे पहले जियो के एनुअल रिचार्ज की बात करते हैं, जिसकी कीमत 2 हजार 999 रुपये है. यह 365 दिनों की वैधता के साथ सबसे किफायती एनुअल प्लान है, जिसमें हर दिन 2.5GB 4G डेटा और अनलिमिटेड 5G डेटा मिलता है. 3 जुलाई के बाद, इसकी कीमत बढ़कर 3599 रुपये हो जाएगी. जियो के इस प्लान को आप जल्दी से एक्टिवेट कर सकते हैं ताकि अनलिमिटेड 5G का मजा लें, वरना आपको अधिक पैसे चुकाने पड़ सकते हैं.

अगर आपके मौजूदा रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी अभी बची है फिर भी आप इस प्लान से रिचार्ज कराकर इसे शेड्यूल कर सकते हैं. अभी वाले प्लान की वैलिडिटी खत्म होने के बाद नया वाला रिचार्ज प्लान खुद-ब-खुद एक्टिव हो जाएगा.

एयरटेल के रिचार्ज में होगा इतना फायदा

जियो की तरह ही एयरटेल भी 3 जुलाई तक पुराने दाम में ही रिचार्ज प्लान्स ऑफर कर रहा है. अगर आप 3 जुलाई से पहले कोई एनुअल प्लान लेते हैं तो आपको पूरे साल के लिए सस्ते दाम में ही प्लान मिल जाएगा. अभी एयरटेल के एनुअल प्लान की कीमत 2 हजार 999 रुपये है. इस प्लान में आपको 365 दिन की वैलिडिटी मिलती है. इस रिचार्ज पैक में कंपनी आपको हर दिन 2GB डेटा ऑफर करती है. अगर आप इस प्लान को 3 जुलाई के बाद लेंगे तो आपको 600 रुपये ज्यादा देने पड़ेंगे.

Author : एबीपी टेक डेस्क

You missed