खबर शेयर करें -

मशीन में कपड़े धुल जाने से काफी आसानी हो जाती है. बिना मेहनत के कपड़े चमक जाते हैं और समय भी बच जाता है. जिस तरह से हर इलेक्ट्रॉनिक सामान को केयर की जरूरत होती है, वैसे ही वाशिंग मशीन को भी खास देखभाल चाहिए होती है.

खासतौर पर अगर बरसात के मौसम में वाशिंग मशीन का अच्छे से ख्याल न रखा जाए तो इसमें फफूंदी लगने का खतरा रहता है. फफूंदी के साथ-साथ इसकी ऐसी कंडिशन भी हो सकती है जिससे कि कपड़ों से बदबू आने लगती है. आइए जानते हैं कौन सी गलती आपको नहीं करनी है.

चाहे सेमी ऑटोमैटिक हो या फिर ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन हो, कपड़े धोने के बाद एक चीज का सबको खास ख्याल रखने की जरूरत होती है, वह ये है कि कपड़े धोने के ठीक बाद कभी भी वाशिंग मशीन का ढक्कन बंद नहीं करना चाहिए.

कपड़े धुलने के बाद मशीन के ड्रम में मॉइसचर मौजूद रहता है, और बरसात के मौसम में तो इसकी मात्रा भी काफी बढ़ जाती है. अगर वाशिंग मशीन का ढक्कन एकदम से बंद कर दिया जाए तो ड्रम में फफूंदी तो लगने का खतरा रहता है, साथ ही बदबू भी आने लगती है.

इसके बाद जब आप इसमें कपड़े धोने के लिए डालेंगे तो कंपड़े से भी बदबू आने का डर रहता है. इसलिए जरूरी है कि कपड़े धोने के बाद ढक्कन को थोड़ी देख खुला हुआ छोड़ दें ताकि अंदर थोड़ी हवा जाए और ड्रम पूरी तरह से सूख जाए.

फिल्टर पर ध्यान देना भी जरूरी
ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन में अंदर फिल्टर लगा होता है. तो कपड़े धुलते-धुलते उसमें धागे, कपड़े का सूत, रूई बनकर इकट्ठा हो जाते हैं. तो कपड़े धोने से पहले फिल्टर को जरूर से साफ कर लें. ताकि आपकी लॉन्ड्री सही से क्लीन हो जाए.