खबर शेयर करें -

पूर्वी दिल्ली के पॉश इलाके जंगपुरा में डॉक्टर योगेश चन्द्र पॉल हत्याकांड मामले में दिल्ली पुलिस को अहम सुराग मिले हैं. पुलिस ने डॉक्टर की नौकरानी बसंती को हिरासत में लिया है.

पुलिस की मानें तो बसंती ने ही मुखबिरी कर अपने साथियों को वारदात को अंजाम देने के लिए बुलाया था. डॉक्टर की हत्या में बसंती की एक सहेली और उसके 5 दोस्त शामिल हैं. सभी आरोपी नेपाल के रहने वाले हैं.

दिल्ली पुलिस ने यूपी पुलिस और नेपाल बॉर्डर पर अलर्ट कर दिया है. क्योंकि बाकी के आरोपी अभी फरार हैं. वारदात के वक्त नौकरानी बसंती ने ही मृतक के दोनों डॉगी को कमरे में बंद कर दिया था. इसके बाद वो मकान की उपर वाली मंजिल पर चली गई. पुलिस ने बताया कि लूटपाट के लिए वारदात को अंजाम दिया है. पहचान उजागर होने के डर से डॉक्टर की आरोपियों ने हत्या कर डाली.

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली पुलिस की कई टीमें छापेमारी कर रही हैं. आज शाम 5 बजे दिल्ली पुलिस मामले का खुलासा करेगी. पता चला है कि डॉक्टर को मारने से पहले खूब प्रताड़ित किया गया. पट्टे से उनका गला घोंटने से पहले उनके सिर पर किसी चाकू जैसी नुकीली चीज से हमला किया गया.

सीसीटीवी से मिला अहम सुराग

पुलिस ने बताया कि डॉक्टर योगेश चंद्र पॉल की लाश शुक्रवार को जंगपुरा एक्सटेंशन इलाके में स्थित उनके घर से मिली थी. उनके दोनों हाथ बंधे हुए थे. पुलिस ने फिर पॉल के घर के पास एक सीसीटीवी कैमरे से फुटेज लिया, जिसमें चार संदिग्ध नजर आए. इसके बाद पुलिस ने जांच की तो हत्याकांड में नौकरानी बसंती की संलिप्तता की बात सामने आई. पुलिस ने बसंती से जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने जुर्म कबूल कर लिया.

7 लोगों ने की डॉक्टर की हत्या

उसने बताया कि लूटपाट के इरादे से उसने अपने 6 साथियों को डॉक्टर के घर बुलाया. लेकिन डॉक्टर ने उन सभी को देख लिया. कहीं डॉक्टर, पुलिस को ये सब न बता दें, इस डर से उन लोगों ने उन्हें मार डाला. फिलहाल इस मामले में आरोपी बसंती से पूछताछ जारी है. पुलिस ने कहा कि बाकी के आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

You missed