खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: होटल में 16 साल की किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने हल्द्वानी कोतवाली में आरोपी युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया कर लिया है. मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.

कोतवाली पुलिस के मुताबिक शहर के एक व्यक्ति ने बीते दिन कोतवाली में तहरीर देते हुए कहा कि उसकी सोलह साल की बेटी को काठगोदाम थाना क्षेत्र निवासी एक युवक ने बहला फुसलाकर होटल में ले गया, जहां उसने किशोरी के साथ जबरन दुष्कर्म किया. साथ ही किसी को घटना के बाद में बताने पर जान से मारने की धमकी दी. पीड़ित के पिता ने तहरीर में कहा कि अमृतपुर निवासी से उसकी बेटी की जान पहचान थी. वह काफी समय से बेटी को बहला-फुसला रहा था.

यह भी पढ़ें -  सोशल मीडिया पर दोस्ती, फिर झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप, मुकदमा दर्ज

बीते दिनों उसने बेटी को धोखे से घूमने के बहाने हल्द्वानी के एक होटल में ले गया, जहां उसके साथ जबरदस्ती करने लगा और मना करने पर उसने बेटी को जान से मारने की धमकी दी. डरा धमका कर आरोपी ने उसके साथ होटल में दुष्कर्म किया. घटना के बाद से बेटी गुमसुम रहने लगी, घटना के बाद किशोरी काफी डरी हुई थी कारण पूछने पर उसने घटना की जानकारी परिवार वालों को दी. पूरे मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.