खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में एकबार फिर जोरदार मानसूनी बारिश का दौर देखा जाएगा। मौसम विभाग की ओर से उत्तराखंड के कई जिलों में गरज चमक के साथ भारी से ज्यादा भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

देहरादून समेत प्रदेश के छह जिलों में सोमवार को बहुत भारी बारिश देखी जा सकती है। इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा प्रदेशभर में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि अगले 24 घंटे के दौरान उत्तराखंड के देहरादून, टिहरी, पौड़ी, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर जिलों में कुछ स्थानों पर भारी और कहीं-कहीं पर बहुत भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान कुछ जगहों पर वज्रपात की घटनाएं भी देखी जा सकती हैं।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड : हरिद्वार यहां 500 रुपये की शर्त हारी, जान गंवाई — देखिए वीडियो

इसके अलावा प्रदेशभर में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं आकाशीय बिजली चमकने के साथ ही 50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। इधर, दून में रविवार को बादल छाए रहे, कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई। दून का अधिकतम तापमान 30.9 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस रहा।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड : यहां दो सगे भाइयों का विसर्जन के दौरान, "जानिए

मौसम विभाग ने सोमवार को उत्तराखंड के देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश जबकि कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। कुछ स्थानों पर बिजली गिरने के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से तेज हवाएं चलने का अनुमान है।

यह भी पढ़ें -  ⚡️ सितंबर में जोर का झटका! 30 लाख उपभोक्ताओं की बिजली महंगी, हर वर्ग पर बढ़ा बोझ

मौसम विभाग की मानें तो उत्तराखंड के कुछ जिलों में 22 जुलाई को भी मौसम खराब रह सकता है। उत्तराखंड के देहरादून और उत्तरकाशी जिलों में अलग-अलग स्थानों पर मंगलवार को भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, टिहरी और नैनीताल जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad