breaking news
खबर शेयर करें -

लालकुआँ। वार्ड संख्या 5 के सुभाष नगर में चल रहे पेयजल पाइपलाइन बिछाने के कार्य का अधूरा रह जाना अब लोगों के लिए गंभीर समस्या बन चुका है।

पिछले कई महीनों से अधूरी पाइपलाइन की खुदाई से गली और सड़कें गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं, जिससे इलाके में आवागमन अत्यंत कठिन हो गया है।स्थानीय निवासियों ने बताया कि अधूरी खुदाई और मलबे के कारण गली-गलियों में कीचड़, पानी और मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है, जिससे संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है।

यह भी पढ़ें -  🚨😱🔥 प्रतिष्ठित Boarding School में हड़कंप! 14 वर्षीय छात्रा से Sexual Harassment करने वाला Swim Coach दोषी — कोर्ट ने सुनाई 5 साल की सजा, Principal पर भी गिरी गाज! 😱🔥

बुजुर्ग और बच्चे गिरने-ठोकर खाने की घटनाओं से परेशान हैं। बरसात के दिनों में यह समस्या और गंभीर हो जाती है, लेकिन नगर प्रशासन और जल संस्थान से शिकायत करने पर भी कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई।

पूर्व वार्ड सभासद डॉ. राजकुमार सेतिया ने क्षेत्रीय विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट से मामला उठाया है और शीघ्र कार्य पूरा करवाने का आग्रह किया है।

यह भी पढ़ें -  ​🚨 आज हल्द्वानी में सीएम धामी: डेमोग्राफी और अतिक्रमण पर सख्त संदेश! देखें वीडियो

स्थानीय निवासी सतीश, गिरीश लोश्री, संजीव, और ज़ंगे बटेर समेत अन्य वार्डवासी अब एकजुट होकर समस्या के समाधान के लिए संघर्ष की बात कर रहे हैं। यदि जल्द सुधार नहीं हुआ, तो वे आंदोलन के लिए भी तैयार हैं।

यह भी पढ़ें -  🎤 Uttarakhand में फूटा बड़ा विवाद! प्रियंका मेहर के नए गाने ‘Swami Ji Please’ पर बवाल — धार्मिक भावनाएँ आहत, ब्लॉक प्रमुख ने थमाया नोटिस! 😱🔥

 

इस जनसमस्या को देखते हुए प्रशासन से अपेक्षा की जा रही है कि जनता के हितों को प्राथमिकता देते हुए अधूरी पाइपलाइन और सड़क सुधार कार्य तत्काल पूरा किया जाए ताकि आमजन का जनजीवन सुगम हो सके।

[यह खबर क्षेत्रीय जनभावनाओं को उजागर करती है और स्थानीय प्रशासन पर जिम्मेदारी डालती है कि वे समय रहते उचित कदम उठाएं।]

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad