Anchal
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। अमूल के बाद, उत्तराखंड सहकारी डेयरी फेडरेशन ने नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, अल्मोड़ा और हरिद्वार जिलों में आंचल दूध की कीमतों में एक से दो रुपये की बढ़ोतरी की है।

फेडरेशन के प्रबंध निदेशक एवं दुग्ध विकास विभाग के संयुक्त निदेशक जयदीप अरोड़ा ने आदेश जारी करते हुए बताया कि नैनीताल जिले में स्टैंडर्ड मिल्क 1000 एमएल की कीमत 55 रुपये से बढ़ाकर 57 रुपये और 500 एमएल की कीमत 28 रुपये से बढ़ाकर 29 रुपये कर दी गई है। गाय का दूध 500 एमएल की कीमत भी 27 रुपये से बढ़ाकर 28 रुपये की गई है।

यह भी पढ़ें -  🚨😱🔥 प्रतिष्ठित Boarding School में हड़कंप! 14 वर्षीय छात्रा से Sexual Harassment करने वाला Swim Coach दोषी — कोर्ट ने सुनाई 5 साल की सजा, Principal पर भी गिरी गाज! 😱🔥

ऊधमसिंह नगर जिले में स्टैंडर्ड मिल्क 1000 एमएल की कीमत 57 रुपये से बढ़ाकर 58 रुपये और 500 एमएल की कीमत 29 रुपये से बढ़ाकर 30 रुपये की गई है। टौंड मिल्क 400 एमएल की कीमत 27 रुपये से बढ़ाकर 28 रुपये कर दी गई है।

यह भी पढ़ें -  ​🚨 आज हल्द्वानी में सीएम धामी: डेमोग्राफी और अतिक्रमण पर सख्त संदेश! देखें वीडियो

अल्मोड़ा जिले में टौंड मिल्क 400 एमएल की कीमत में एक रुपये की बढ़ोतरी कर 23 रुपये कर दी गई है। हरिद्वार में डबल टौंड मिल्क 500 एमएल की कीमत 24 रुपये से बढ़ाकर 25 रुपये कर दी गई है।

यह भी पढ़ें -  🎤 Uttarakhand में फूटा बड़ा विवाद! प्रियंका मेहर के नए गाने ‘Swami Ji Please’ पर बवाल — धार्मिक भावनाएँ आहत, ब्लॉक प्रमुख ने थमाया नोटिस! 😱🔥

जयदीप अरोड़ा ने बताया कि यह वृद्धि केवल चार जिलों में लागू होगी, अन्य जिलों में दूध की कीमतें पूर्ववत रहेंगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad