Anchal
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। अमूल के बाद, उत्तराखंड सहकारी डेयरी फेडरेशन ने नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, अल्मोड़ा और हरिद्वार जिलों में आंचल दूध की कीमतों में एक से दो रुपये की बढ़ोतरी की है।

फेडरेशन के प्रबंध निदेशक एवं दुग्ध विकास विभाग के संयुक्त निदेशक जयदीप अरोड़ा ने आदेश जारी करते हुए बताया कि नैनीताल जिले में स्टैंडर्ड मिल्क 1000 एमएल की कीमत 55 रुपये से बढ़ाकर 57 रुपये और 500 एमएल की कीमत 28 रुपये से बढ़ाकर 29 रुपये कर दी गई है। गाय का दूध 500 एमएल की कीमत भी 27 रुपये से बढ़ाकर 28 रुपये की गई है।

यह भी पढ़ें -  खुदकुशी से पहले क्यों बन गया स्री? 22 साल का लड़का साड़ी पहन फंदे से लटका; लिपिस्टिक-काजल भी लगाया

ऊधमसिंह नगर जिले में स्टैंडर्ड मिल्क 1000 एमएल की कीमत 57 रुपये से बढ़ाकर 58 रुपये और 500 एमएल की कीमत 29 रुपये से बढ़ाकर 30 रुपये की गई है। टौंड मिल्क 400 एमएल की कीमत 27 रुपये से बढ़ाकर 28 रुपये कर दी गई है।

यह भी पढ़ें -  डोईवाला में युवती से सैलून के नाई ने की छेड़छाड़, गुस्साए लोगों ने की तोड़फोड़, पुलिस ने किया गिरफ्तार

अल्मोड़ा जिले में टौंड मिल्क 400 एमएल की कीमत में एक रुपये की बढ़ोतरी कर 23 रुपये कर दी गई है। हरिद्वार में डबल टौंड मिल्क 500 एमएल की कीमत 24 रुपये से बढ़ाकर 25 रुपये कर दी गई है।

यह भी पढ़ें -  मदरसा बोर्ड भंग करने की सिफारिश, उत्तराखंड में बढ़ी हलचल, बाल आयोग अध्यक्ष ने दिया बड़ा बयान

जयदीप अरोड़ा ने बताया कि यह वृद्धि केवल चार जिलों में लागू होगी, अन्य जिलों में दूध की कीमतें पूर्ववत रहेंगी।

You missed