भारत-पाकिस्तान के बीच हालिया संघर्ष के बाद युद्धविराम की घोषणा हुई, लेकिन अब पाकिस्तानी सेना ने एक बड़ा दावा कर माहौल को और गर्मा दिया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में सेना ने कहा कि युद्धविराम की पहल पाकिस्तान ने नहीं बल्कि भारत की तरफ से की गई थी।
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता अहमद शरीफ चौधरी ने दावा किया कि उन्होंने भारतीय हमलों का जवाब तय वक्त और स्थान पर दिया, और जब हमला किया तो पूरी दुनिया ने उसका असर देखा। साथ ही यह भी कहा गया कि उनके सशस्त्र ड्रोन भारत के कई शहरों और संवेदनशील ठिकानों तक पहुंचे।
पाकिस्तानी सेना की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह दावा भी किया गया कि ऑपरेशन के तहत भारत में 26 सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया। इसके अलावा, ड्रोन हमलों की बात करते हुए कहा गया कि उनके ड्रोन नई दिल्ली तक पहुंचे और भारत के सरकारी और राजनीतिक प्रतिष्ठानों के ऊपर मंडराते रहे। हालांकि इन दावों की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन इससे दोनों देशों के बीच तनाव का स्तर एक बार फिर चर्चा में आ गया है।
भारत ने मांगा सीजफायर, पाकिस्तान का पलटवार
पाकिस्तानी सेना ने साफ कहा कि उन्होंने कभी युद्धविराम की अपील नहीं की। सेना के अनुसार, यह पहल भारत की ओर से की गई थी। प्रवक्ता ने बताया कि उनकी सेना ने देश से किए गए तीन वादों को पूरा किया-जवाबी कार्रवाई, समय और स्थान का चयन खुद करना।
ड्रोन से भारत में घुसपैठ और हमलों का दावा
पाकिस्तानी बयान के अनुसार, भारत द्वारा ड्रोन के ज़रिए उनके हवाई क्षेत्र में घुसपैठ की गई थी। इसके जवाब में उन्होंने ऑपरेशन बुनयान-उल-मर्सूस के तहत दर्जनों सशस्त्र ड्रोन भारत में भेजे, जो दिल्ली समेत कई शहरों में पहुंचे। उनका दावा है कि इन ड्रोनों ने 26 सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया। बता दें कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान एयरफोर्स (PAF) के डायरेक्टर जनरल पब्लिक रिलेशंस एयर वाइस मार्शल औरंगजेब अहमद और नेवी के डिप्टी चीफ ऑफ ऑपरेशंस वाइस एडमिरल राजा राब नवाज भी उपस्थित रहे।


