खबर शेयर करें -

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा का शुक्रवार सुबह निधन हो गया. PM मोदी ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम..

यह भी पढ़ें -  💥 “UCC में नेपाल, तिब्बत और भूटान के नागरिकों को भी मान्यता!” — धामी सरकार की कैबिनेट बैठक में आठ बड़े फैसले, महिला सशक्तिकरण से लेकर स्वास्थ्य सुधार तक 🌄💼

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा का शुक्रवार सुबह निधन हो गया. PM मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए ट्विटर पर लिखा कि शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम… मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है. मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से.

यह भी पढ़ें -  💥 “UCC में नेपाल, तिब्बत और भूटान के नागरिकों को भी मान्यता!” — धामी सरकार की कैबिनेट बैठक में आठ बड़े फैसले, महिला सशक्तिकरण से लेकर स्वास्थ्य सुधार तक 🌄💼

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad