खबर शेयर करें -

भारतीय टीम ने इंग्लैंड को राजकोट टेस्ट मैच में 434 रनों से करारी शिकस्त दी. टेस्ट इतिहास में पहली बार भारतीय टीम ने 400 प्लस रनों से जीत हासिल की है. टीम इंडिया ने अब तक 577 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से उसने 176 में जीत दर्ज की.

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्ट मैच में 434 रनों से जीत हासिल की. मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 557 रनों का टारगेट दिया था, जिसका पीछे करते हुए बेन स्टोक्स की टीम खेल के चौथे दिन 122 रनों पर ऑलआउट हो गई. टेस्ट इतिहास में रनों के लिहाज से भारतीय टीम की यह सबसे बड़ी जीत रही. इससे पहले उसने सबसे बड़ी जीत दिसंबर 2021 में हासिल की थी. तब भारत ने न्यूजीलैंड को वानखेड़े टेस्ट मैच में 372 रनों से हराया था. इंग्लैंड की यह रनों के लिहाज से दूसरी सबसे बड़ी हार रही. देखा जाए तो भारतीय टीम ने पहली बार टेस्ट इतिहास में 400 या उससे ज्यादा रनों से जीत हासिल की है. भारतीय टीम 1932 से टेस्ट मैच खेल रही है, लेकिन ऐसी जीत इससे पहले कभी नहीं मिली थी. 92 साल के लंबे इंतजार के बाद भारत ने ऐसी विजय प्राप्त की है. भारत ने अबतक 577 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से उसने 176 में जीत हासिल की. भारत को 178 टेस्ट मैचों में हार भी झेलनी पड़ी, जबकि 222 मैच ड्रॉ रहे. भारत का एक मैच टाई भी रहा.

भारत की रनों के लिहाज से सबसे बड़ी टेस्ट जीत
434 बनाम इंग्लैंड राजकोट 2024
372 बनाम न्यूजीलैंड मुंबई 2021
337 बनाम साउथ अफ्रीका दिल्ली 2015
321 बनाम न्यूजीलैंड इंदौर 2016
320 बनाम ऑस्ट्रेलिया मोहाली 2008

इंग्लैंड की रनों के लिहाज से सबसे बड़ी हार
562 बनाम ऑस्ट्रेलिया द ओवल 1934
434 बनाम भारत राजकोट 2024
425 बनाम वेस्टइंडीज मैनचेस्टर 1976
409 बनाम ऑस्ट्रेलिया लॉर्ड्स 1948
405 बनाम ऑस्ट्रेलिया लॉर्ड्स 2015

पहली पारी में जडेजा-रोहित ने जड़ा शतक

मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 445 रन बनाए थे. भारत की पहली पारी की सबसे बड़ी हाइलाइट रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा का शतक रहा. रोह‍ित शर्मा 196 गेंदों पर 131 रन बनाकर आउट हुए. रोहित ने अपनी शतकीय पारी में 14 चौके और तीन छक्के लगाए. वहीं रवींद्र जडेजा ने 225 गेंदों का सामना करते हुए 112 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और दो छक्के शामिल रहे.

जवाब में इंग्लैंड की टीम ने शानदार शुरुआत की और एक समय उसका स्कोर दो विकेट पर 224 रन था. तब ऐसा लग रहा था कि इंग्लिश टीम भी पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाने जा रही है. लेकिन मोहम्मद सिराज की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए अंग्रेजों के होश उड़ा दिए. बेन डकेट के 153 रनों की पारी के बावजूद इंग्लैंड 319 रन बना सका. भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए. वहीं कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा को दो-दो विकेट मिला. बुमराह और अश्विन ने भी एक-एक विकेट हासिल किए.

यशस्वी ने दूसरी पारी में लूटी महफिल

126 रनों की लीड हासिल करने के चलते भारतीय टीम इंग्लैंड से मैच में आगे निकल चुकी थी. बाकी कसर पूरी कर दी… यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान और शुभमन गिल ने. यशस्वी ने लगातार दूसरे टेस्ट में दोहरा शतक लगाते हुए 214 रनों की नाबाद पारी खेली. अपनी पारी में यशस्वी 14 चौके और 12 छक्के लगाए. वहीं शुभमन गिल ने 91 और सरफराज खान ने नाबाद 68 रन बनाए. रोहित शर्मा ने भारत की दूसरी पारी चार विकेट पर 430 रनों के स्कोर घोषित कर दी.

यहां से भारत की जीत मुश्किल नजर नहीं आ रही थी. इंग्लिश बल्लेबाजों ने तो खराब शॉट खेलकर भारतीय गेंदबाजों का काम आसान कर दिया. इंग्लैंड अपनी दूसरी पारी में 122 रन ही बना सका. भारत की ओर से दूसरी पारी में रवींद्र जडेजा ने पांच विकेट लिए. जडेजा ने भारत के लिए पहली पारी में शतक भी लगाया था.

एक टेस्ट में शतक और 5 विकेट हॉल (भारत)
वीनू मांकड़ 184 & 5/196 बनाम इंग्लैंड लॉर्ड्स 1952
पॉली उमरीगर 172* & 5/107 बनाम वेस्टइंडीज पोर्ट ऑफ स्पेन 1962
आर. अश्विन 103 & 5/156 बनाम वेस्टइंडीज मुंबई 2011
आर. अश्विन 113 & 7/83 बनाम वेस्टइंडीज नॉर्थ साउंड 2016
आर. अश्विन 106 & 5/43 बनाम इंग्लैंड चेन्नई 2021
रवींद्र जडेजा 175* & 5/41 बनाम श्रीलंका मोहाली 2022
रवींद्र जडेजा 112 & 5/41 बनाम इंग्लैंड राजकोट 2024

किसी टेस्ट पारी में सर्वाधिक छक्के (भारतीय टीम)
18 बनाम इंग्लैंड राजकोट 2024
15 बनाम श्रीलंका मुंबई 2009
14 बनाम साउथ अफ्रीका वाइजैग 2019 (दूसरी पारी)
13 बनाम साउथ अफ्रीका वाइजैग 2019 (पहली पारी)
13 बनाम साउथ अफ्रीका रांची 2019

एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक छक्के (भारतीय टीम)
48* बनाम इंग्लैंड 2024 (3* टेस्ट)
47 बनाम साउथ अफ्रीका 2019 (3 टेस्ट)
32 बनाम ऑस्ट्रेलिया 2023 (4 टेस्ट)
31 बनाम इंग्लैंड 2016 (5 टेस्ट)

एक टेस्ट में  सर्वाधिक छक्के (भारतीय टीम)
28* बनाम इंग्लैंड राजकोट 2024
27 बनाम साउथ अफ्रीका वाइजैग 2019
18 बनाम न्यूजीलैंड मुंबई 2021
15 बनाम श्रीलंका मुंबई 2009

इंग्लैंड की राजकोट टेस्ट के लिए प्लेइंग XI: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स, रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन

मैच के लिए भारत की प्लेइंग-XI: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल(विकेटकीपर), आर अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

भारत Vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
1st टेस्ट: 25-29 जनवरी, हैदराबाद (इंग्लैंड 28 रन से जीता)
2nd टेस्ट: 2-6 फरवरी, विशाखापट्टनम  (भारत 106 रन से जीता)
3rd टेस्ट: 15-19 फरवरी, राजकोट (भारत 434 रन से जीता)
4th टेस्ट: 23-27 फरवरी, रांची
5th टेस्ट: 7-11 मार्च, धर्मशाला

You missed