खबर शेयर करें -

एशिया कप 2023 सुपर-4 में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया, जो बारिश के कारण पूरा नहीं होगा. भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 24.1 ओवर में 2 विकेट पर 147 रन बना लिए थे. अब यह मैच रिजर्व-डे (11 सितंबर) में पूरा होगा. मैच दोपहर 3 बजे से शुरू होगा और भारतीय टीम उसी स्कोर से आगे खेलना शुरू करेगी.

एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड में रविवार (10 सितंबर) को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया. मगर इस मैच पर एक बार फिर बारिश हावी नजर आई. कोलंबो में खेला गया यह मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका. अब यह मुकाबला आज यानी रिजर्व-डे (11 सितंबर) को पूरा किया जाएगा.

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम ने खेल रुकने तक 24.1 ओवर में 2 विकेट पर 147 रन बना लिए थे. अब रिजर्व डे में भी भारतीय टीम इसी स्कोर से आगे खेलना शुरू करेगी. मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से ही शुरू होगा.

लगातार 2 दिन में खेलने होंगे 2 वनडे मुकाबले

मगर यहां देखने वाली बात ये है कि बारिश के कारण मैच रिजर्व-डे में जाने से भारतीय टीम की टेंशन काफी बढ़ गई है. इसका कारण है कि अब टीम को लगातार 2 दिनों में 2 मुकाबले खेलने होंगे. 11 सितंबर को पाकिस्तान से टला हुआ मैच पूरा करना है. यदि बारिश नहीं हुई तो इस मैच में भारतीय टीम को 25.5 ओवर बैटिंग करना है. इसके बाद 50 ओवर गेंदबाजी भी करना है.

इसके अगले ही दिन यानी 12 सितंबर को भारतीय टीम का एक मैच पहले से ही शेड्यूल है. एशिया कप 2023 के सुपर-2 में टीम इंडिया को अपना यह दूसरा मैच श्रीलंकाई टीम के खिलाफ खेलना है. यदि दोनों दिन बारिश नहीं हुई तो भारतीय टीम को 175.5 ओवर मैदान में रहना होगा.

खिलाड़ियों के चोटिल होने की भी आशंका है

इस दौरान भारतीय गेंदबाजों को लगातार दो दिनों में करीब 20 ओवर गेंदबाजी करना होगी. बल्लेबाजों को भी लगातार दो दिन बैटिंग करना होगी. इसमें सबसे ज्यादा मुश्किल चोट के बाद टीम में लौटे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल के लिए हो सकती है. इन दोनों के लगातार क्रिकेट खेलने से चोटिल होने की संभावना बढ़ सकती है. ऊपर से बारिश की वजह से मैदान में नमी है.

इनके अलावा भी कप्तान रोहित शर्मा, तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को भी अपना वर्कलोड मैनेज करना होगा. वर्ल्ड कप से पहले यदि इनमें से कोई भी प्लेयर चोटिल होता है, तो यह टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका होगा. हालांकि बीसीसीआई ने पहले ही क्लियर कर दिया है कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच में बतौर विकेटकीपर ईशान किशन को खिलाया है. ऐसे में राहुल को थोड़ी राहत रहेगी.

तीसरा मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ होगा

श्रीलंका के बाद भारतीय टीम को सुपर-4 राउंड में अपना तीसरा और आखिरी मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है. यह मैच 15 सितंबर को खेला जाएगा. इस कसे हुए शेड्यूल में टीम के लिए एक अच्छी बात ये है कि यह सभी मुकाबले कोलंबो में ही खेले जाएंगे. यानी खिलाड़ियों को लंबी यात्रा नहीं करनी पड़ेगी.

रिजर्व डे में भी बारिश आई तो क्या होगा?

बता दें कि रिजर्व डे (11 सितंबर) को इसी प्वाइंट (147/2 (24.1) से भारत की बल्लेबाजी शुरू होगी. मगर मौसम को देखते हुए फैन्स के मन में यह सवाल उठ रहा है कि अगर रिजर्व डे में भी यह मुकाबला बारिश से प्रभावित होता है तो क्या होगा? इसका जवाब यह है कि यदि रिजर्व डे में भी मैच नहीं हो पाता है, तब मैच को रद्द कर दिया जाएगा. ऐसे में दोनों टीमों को एक-एक अंक मिल जाएगा. एक्वावेदर के मुताबिक, कोलंबो में सोमवार को बारिश की आंशका 99 प्रतिशत है.े

नियमानुसार वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में मुकाबले का नतीजा निकालने के लिए दोनों पारियों में कम से कम 20-20 ओवरों का खेल होना जरूरी है. यानी रिजर्व डे में यदि बारिश आती है तो मुकाबले का नतीजा निकालने के लिए पाकिस्तान को कम से कम 20 ओवर खिलाने की कोशिश रहेगी. इसके बाद ही डकवर्थ लुईस नियम से नतीजा निकल सकेगा. पाकिस्तान टीम 20 ओवर भी नहीं खेल पाती है, तब मैच रद्द माना जाएगा.

मैच में भारत-पाकिस्तान की प्लेइंग-11

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

पाकिस्तान टीम: फखर जमां , इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, शाहीन आफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ.