ऑपरेशन सिंदूर और लाहौर में पड़ोसी मुल्क के एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह करने के बाद बौखलाए पाकिस्तान ने गुरुवार (वीरवार) रात आठ बजे जम्मू संभाग के जम्मू, सांबा, आरएसपुरा और अरनिया सहित कई इलाकों में आत्मघाती ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया।
भारत के एयर डिफेंस सिस्टम (एस-400) ने दुश्मन की आठ मिसाइलों और कई ड्रोन को हवा में ही मार गिराया। हमले के साथ ही सीमावर्ती इलाकों में भी भारी गोलाबारी शुरू कर दी। भारतीय सेना दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब दे रही है।
रात आठ बजे जम्मू शहर धमाकों से गूंजने लगा। धमाकों के साथ ही पूरे शहर की बिजली बंद कर दी गई। बाजारों में खरीदारी करने निकले लोग भी सुरक्षित जगहों की ओर लौटने लगे। मिसाइलों का मलबा लपटों के साथ गिरते दिखा।
जम्मू में ब्लैक आउट
जम्मू शहर में ब्लैक आउट के बाद भी शहर के मुख्य स्थानों पर एहतियात के चलते लाइट्स बंद ही रखी गई हैं। बस स्टैंड, जम्मू रेलवे स्टेशन पर किसी को भी खड़ा नहीं होने दिया जा रहा। लाइट्स को बंद रखा हुआ है। शहर में ब्लैक आउट का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है। ट्रैफिक न के बराबर है। बाकी दिनों की अपेक्षा पुलिस और सैन्य बलों की गश्त भी ज्यादा है।
भारत के रक्षा ठिकानों को भी निशाना बनाने की कोशिश
पाकिस्तान ने भारत के रक्षा ठिकानों को भी निशाना बनाने की कोशिश की। जम्मू एयरपोर्ट पर मिसाइलें दागीं, जिनको भारत ने आसमान में नष्ट कर दिया। सांबा, अखनूर, सुंजवां जम्मू यूनिवर्सिटी सहित कई इलाकों में आत्मघाती ड्रोन और मिसाइलों के साथ हमला करने की कोशिश की गई।
कई सेक्टरों में पाकिस्तान कर रहा भारी गोलाबारी
उधर, जम्मू संभाग के पुंछ जिले के दिग्वार, करमाडा, सलोटी, माल्टी सहित अन्य सेक्टरों में पाकिस्तान भारी गोलाबारी कर रहा है। राजोरी जिले में भी गोले दागे गए हैं। सांबा में करीब दस धमाकों की आवाज सुनी गई है। वहीं, उधमपुर में भी पाकिस्तान की ओर से दागी गई मिसाइलें और कई ड्रोन को नष्ट किया गया है।
पाकिस्तान के सभी हमले बेअसर
भारतीय सशस्त्र बलों ने खतरों को बेअसर करते हुए तेजी से और बहादुरी के साथ जवाब दिया। सभी हमले विफल रहे और कोई नुकसान की सूचना नहीं है। सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार, घबराने की कोई बात नहीं है। स्थिति नियंत्रण में है। सभी नागरिक सतर्क रहें, सुरक्षित रहें और अपने बलों पर भरोसा रखें। किसी भी प्रकार की अफवाह या अपुष्ट जानकारी न फैलाएं।
हमास की तर्ज पर बोला हमला
पाकिस्तान ने हमास की तर्ज पर हमला किया। रक्षा सूत्रों के अनुसार, जिस तरह से इस्राइल पर हमास हमले कर रहा है, उसी तरीके से पाकिस्तानी सेना ने ये हमले किए। सूत्रों का यह भी कहना है, पिछले महीने ही आईएसआई और हमास की पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में बैठक हुई थी।
शुरू में लगा मॉक ड्रिल हो रही
शुरू में लोगों को लगा कि मॉक ड्रिल हो रही है, लेकिन धमाके की आवाज बढ़ने के साथ ड्रोन और मिसाइल अटैक की खबरें आ गईं। लोगों ने घरों की सारी लाइटें बुझा दीं। कोई खास पकवान बना रहा था तो कोई शहर में जा रहा था तो वह वापस आ गया। बच्चे सहमे हुए हैं। हर जगह यही चर्चा अब तो हालत बिगड़ने वाले है। अपने तरीके से सब घटना के बारे में एक-दूसरे से बता रहे हैं। सब फोन कर एक-दूसरे का हाल पूछ रहे हैं। मोबाइल कॉल नहीं लग रही। लोग व्हाट्सएप कॉल कर बातचीत कर रहे हैं। सब तरफ चर्चा है कि अब तो पाकिस्तान को बर्बाद करके ही लड़ाई थमनी चाहिए।


