खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: नैनीताल निवासी एक मासूम की सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई है. बताया जा रहा है कि मासूम ने घर में रखा डीजल पी लिया था. जिसे उसकी हालत खराब हो गई. परिवार वाले सुशील तिवारी अस्पताल ले आए, जहां उसकी मौत हुई है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.

यह भी पढ़ें -  लालकुआं - कांग्रेस की डॉक्टर अस्मिता का जनसंपर्क अभियान जारी, बहू नही बेटी के रूप में मिल रहा है अपार जनसमर्थन.

पुलिस के मुताबिक नेपाल निवासी तस्वीर परिवार के साथ नैनीताल में रहता था. वह यहां पर पत्नी संग मजदूरी का कार्य करता है.तस्वीर ने बताया कि गुरुवार शाम को घर के अंदर ही उसकी दो साल की बच्ची मनीषा खेल रही थी. इसी दौरान उसने पास में रखा डीजल पी लिया. जिसके कारण उसकी तबीयत बिगड़ गई.आनन-फानन में मासूम को बीडी पांडे जिला अस्पताल नैनीताल ले जाया गया. जहां हालत गंभीर होने पर सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा. जहां उसकी शुक्रवार रात मौत हो गई. शनिवार को पुलिस ने मासूम के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है.