लालकुआं। बिन्दुखत्ता निवासी कक्षा 6 के छात्र जतिन बिष्ट की सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा की तैयारी के दौरान जवाहर नगर स्थित वी.जे. डिफेंस एकेडमी के संचालक विकास जोशी ने बर्बरता से पिटाई कर दी, जिससे छात्र के कान में गंभीर चोट आई है।पीड़ित छात्र के पिता विनोद बिष्ट ने पंतनगर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। आरोप है कि 16 सितंबर को शाम लगभग 4:30 बजे जब जतिन कोचिंग के अंदर था, तो संचालक विकास जोशी ने उसे 9 थप्पड़ मारे, जिससे उसके कान को गंभीर नुकसान पहुंचा। इसके बाद बच्चे को हल्द्वानी के शोभन सिंह जीना बेस अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया।पिता ने बताया कि घटना के बाद बच्चा अत्यधिक भयभीत है और उसकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि कोचिंग संचालक की इस क्रूर कार्रवाई से उनका पुत्र किसी भी तरह की परीक्षा की तैयारी से वंचित हो सकता है। उन्होंने मामले में कोचिंग संचालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।इस घटना ने क्षेत्र में कोचिंग संस्थानों के खराब व्यवहार और बच्चों पर हो रहे अत्याचार की चिंता को बढ़ा दिया है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस से जल्द उचित कदम उठाने की उम्मीद व्यक्त की जा रही है।(फोटो परिचय: कोचिंग संचालक की पिटाई से घायल बच्चा)