आईसीसी टी20 महिला वर्ल्ड कप 2023 सीजन में इंग्लैंड के खिलाफ 114 रनों से हारकर पाकिस्तान टीम बाहर हो चुकी है. जबकि इस नतीजे के बाद भारतीय टीम का सेमीफाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होना तय हो गया है. जानिए भारतीय महिला टीम का यह बड़ा मैच कब और कहां खेला जाएगा.
भारत ने तीन दिन में ही ख़त्म किया मैच, टेस्ट मैच के ख़त्म होने पर शुरू हुआ विवाद
आईसीसी टी20 महिला वर्ल्ड कप 2023 सीजन के लिए भारत समेत 3 टीमों ने सेमीफाइनल में एंट्री कर लिया है. ग्रुप-2 से इंग्लैंड ने टॉप पर और भारतीय टीम ने दूसरे नंबर पर रहते हुए क्वालिफाई किया है. जबकि ग्रुप-1 से ऑस्ट्रेलिया ने टॉप पर रहते हुए जगह बनाई है. दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीकी टीम ने एंट्री की है.
चौथी टीम के लिए तीन टीमों के बीच जंग
ग्रुप-2 से दूसरी टीम के लिए न्यूजीलैंड, श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच जंग थी. ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच खेला गया. इस मैच में अफ्रीकी टीम 10 विकेट से जीत दर्ज कर 4 पॉइंट्स के साथ सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई है.
इस ग्रुप में न्यूजीलैंड और श्रीलंका के भी बराबर 4-4 पॉइंट्स थे. मगर बेहतर नेट रनरेट के साथ साउथ अफ्रीकी टीम ने सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है. अब साउथ अफ्रीकी टीम का सेमीफाइनल में मुकाबला ग्रुप-2 की टॉपर इंग्लैंड टीम से 24 फरवरी को होगा.
मुंबई में इवेंट के दौरान सोनू निगम पर हुआ हमला, कुछ लोगों के खिलाफ केस दर्ज
पहला सेमीफाइनल
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – 23 फरवरी – केपटाउन
दूसरा सेमीफाइनल
इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका – 24 फरवरी – केपटाउन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया कमजोर
यदि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 रिकॉर्ड देखा जाए तो भारतीय टीम का पलड़ा कमजोर नजर आ रहा है. दोनों टीमों के बीच हुए पिछले पांच मुकाबलों में कंगारू टीम ने ही 4 बार बाजी मारी है. जबकि एक मुकाबले में ही भारतीय टीम को जीत मिली. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले तीन मैच लगातार गंवाए हैं. ऐसे में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम इस बार भी दबाव में नजर आ सकती है.
भारतीय महिला टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका सिंह, पूजा वस्त्राकर, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे.