खबर शेयर करें -

दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सात रनों से जीत हासिल की. आखिरी पांच ओवरों में सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 56 रनों की जरूरत थी उसके पांच विकेट बाकी थे. लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करके होम फैन्स को मायूस कर दिया. दिल्ली कैपिटल्स की सात मैचों में दूसरी जीत रही.

पृथ्वी की ओर आ रहा कुतुबमीनार से छह गुना से अधिक बड़ा एस्टेरॉयड, 62 हजार किमी की होगी रफ्तार

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के एक रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सात रनों से जीत हासिल की. 24 अप्रैल (सोमवार) को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में हुए मुकाबले में SRH को जीत के लिए 145 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन वह छह विकेट पर 137 रन ही बना सकी. दिल्ली कैपिटल्स की सात मैचों में यह दूसरी जीत रही और वह अंकतालिका में अब भी आखिरी पायदान पर है.

यह लो-स्कोरिंग मुकाबला काफी कांटेदार रहा. आखिरी पांच ओवरों में सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 56 रनों की जरूरत थी और उसके पांच विकेट बाकी थे. ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स के लिए जीत थोड़ी मुश्किल लग रही थी, लेकिन उसके गेंदबाजों ने अच्छी बॉलिंग करके टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.

उत्तराखंड के व्यापारी की हत्या का मंसूबा नाकाम, विदेश से हुई लाखों की फंडिंग, दो गैंगस्टर गिरफ्तार

सनराइजर्स की पारी का 16वां ओवर चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने फेंका, जिसमें वॉशिंगटन सुंदर और हेनरिक क्लासेन सिर्फ 5 रन बना पाए. अब SRH को जीत के लिए चार ओवरों में 51 रनों की दरकार थी. फिर 17वें (एनरिक नॉर्किया) ओवर में 13 रन बने, जिसके चलते सनराइजर्स के लिए जीत का समीकरण था- 18 गेंदों में 38 रन. मुकेश कुमार ने पारी का 18वां ओवर डाला, जिसमें तीन चौके समेत कुल 15 रन आए.

इम्पैक्ट प्लेयर मुकेश ने किया कमाल

आखिरी 12 गेंदों पर सनराइजर्स को 23 रनों की जरूरत थी और क्लासेन-सुंदर की निगाहें पूरी तरह जम चुकी थीं. पारी का 19वां ओवर एनरिक नॉर्किया ने फेंका, जिसमें उन्होंने सिर्फ 10 रन दिए और हेनरिक क्लासेन का बड़ा विकेट भी हासिल किया. आखिरी ओवर में SRH को जीत के लिए 12 रन बनाने थे. इम्पैक्ट प्लेयर मुकेश कुमार ने पहली गेंद पर सिर्फ दो रन दिया, फिर अगली गेंद पर सुंदर कोई रन नहीं बना पाए, जबकि तीसरी और चौथी गेंद पर एक-एक रन बना. अब आखिरी दो गेंदों पर 9 रन बनाने थे. पांचवीं गेंद पर सुंदर सिर्फ एक रन ले पाए, वहीं अंतिम गेंद पर जानसेन ने कोई रन बनाया और दिल्ली कैपिटल्स मुकाबला जीतने में सफल रही.

ऐसा रहा आखिरी 5 ओवरों का रोमांच:

15.1 ओवर- 1 रन (क्लासेन)
15.2 ओवर- 2 रन (सुंदर)
15.3 ओवर- 1 रन (सुंदर)
15.4 ओवर- 0 रन (क्लासेन)
15.5 ओवर- 1 रन (क्लासेन)
15.6 ओवर- 0 रन (सुंदर)
16.1 ओवर- 1 रन (क्लासेन)
16.2 ओवर- 4 रन (सुंदर)
16.3 ओवर- 1 रन (सुंदर)
16.4 ओवर- 0 रन (क्लासेन)
16.5 ओवर- 6 रन (क्लासेन)
16.6 ओवर- 1 रन (क्लासेन)
17.1 ओवर- 4 रन (क्लासेन)
17.2 ओवर- 1 रन (क्लासेन)
17.3 ओवर- 1 रन (सुंदर)

भाई की मौत की खबर सुन बहन ने भी दम तोड़ा, कारोबारी की हृदयगति रुकने से हुई थी मौत

17.4 ओवर- 4 रन (क्लासेन)
17.5 ओवर- 1 रन (क्लासेन)
17.6 ओवर- 4 रन (सुंदर)
18.1 ओवर- 2 रन (क्लासेन)
18.2 ओवर- 2 रन (क्लासेन)
18.3 ओवर- विकेट (क्लासेन)
18.4 ओवर- 1 रन (जानसेन)
18.5 ओवर- 4 रन (सुंदर)
18.6 ओवर- 1 रन (सुंदर)
19.1 ओवर- 2 रन (सुंदर)
19.2 ओवर- 0 रन (सुंदर)
19.3 ओवर- 1 रन (सुंदर)
19.4 ओवर-1 रन (जानसेन)
19.5 ओवर- 1 रन (सुंदर)
19.6 ओवर- 0 रन (जानसेन)

नहीं मिली जाम से राहत – भीमताल से रानीबाग तक घंटों जाम में फंसे रहे सैलानी

टारगेट का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने एक समय एक विकेट पर 68 रन बना लिए थे और उसकी स्थिति काफी मजबूत दिख रही थी. लेकिन इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने 17 रनों के अंदर चार विकेट खो दिए जिसके चलते उसपर दबाव बना और अंत में वह मुकाबला भी गंवा बैठी. सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से ओपनर मयंक अग्रवाल ने सात चौकों की मदद से सबसे ज्यादा 49 रन बनाए. वहीं हेनरिक क्लासेन ने 31 और वॉशिंगटन सुंदर ने नाबाद 24 रनों का योगदान दिया. दिल्ली की ओर से एनरिक नॉर्किया और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट लिए. इसके अलावा कुलदीप यादव और ईशांत शर्मा को एक-एक सफलता हाथ लगी.

अक्षर-मनीष पांडे ने खेली उपयोगी पारी

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत काफी खराब रही थी और उसने 62 रनों के स्कोर पर पांच विकेट खो दिए थे. यहां से मनीष पांडे और अक्षर पटेल ने 69 रनों की साझेदारी करके टीम को नौ विकेट पर 144 रनों का स्कोर खड़ा करने में मदद की. अक्षर पटेल ने 100 के स्ट्राइक रेट से 34 रन बनाए, जिसमें चार चौके शामिल थे. वहीं मनीष पांडे ने दो चौके की मदद से 27 गेंदों का सामना करते हुए 34 रन बनाए. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए वॉशिंगटन सुंदर ने तीन और भुवनेश्वर कुमार ने दो विकेट लिए.