खबर शेयर करें -

गुजरात टाइटन्स ने आईपीएल 2023 में अपनी सातवीं जीत हासिल की है. 5 मई (शुक्रवार) को जयपुर में आयोजित मैच में गुजरात टाइटन्स ने राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट से हरा दिया. गुजरात की जीत में राशिद खान की अहम भूमिका रही जिन्होंने तीन खिलाड़ियों को आउट किया.

IPL में देखने को मिला पंड्या भाईयों का जलवा, IPL में वो कर दिखाया, जो अब तक कोई नहीं कर सका

आईपीएल के एक महत्वपूर्ण मुकाबले में गुजरात टाइटन्स ने राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट से हरा दिया. 5 मई (शुक्रवार) को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित मैच में राजस्थान की टीम 118 रन बना सकी. जवाब में गुजरात टाइटन्स ने 13.5 ओवर में ही टारगेट को हासिल कर लिया. गुजरात की जीत में स्पिन गेंदबाज राशिद खान की अहम भूमिका रही जिन्होंने तीन खिलाड़ियों को आउट किया.

गुजरात टाइटन्स की 10 मुकाबलों में यह सातवीं जीत रही और वह अंकतालिका में पहले नंबर पर बनी हुई है. राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो उसने 10 में से पांच मुकाबले जीते हैं और वह प्वाइंट टेबल में चौथे नंबर पर कायम है. लखनऊ सुपर जायंट्स दूसरे और एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स तीसरे नंबर पर कायम है.

टारगेट का पीछा करते हुए गुजरात टाइटन्स को इम्पैक्ट प्लेयर शुभमन गिल और विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 9.4 ओवरों में 71 रनों की साझेदारी की. गिल को युजवेंद्र चहल ने आउट किया. गिल ने 35 गेंदों पर 36 रन बनाए, जिसमें छह चौके शामिल रहे. गिल के आउट होने के बाद कप्तान हार्दिक पंड्या और साहा ने मिलकर टीम को टारगेट तक पहुंचा दिया. ऋद्धिमान साहा ने 34 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 41 रन बनाए, जिसमें पांच चौके शामिल थे. हार्दिक पंड्या की बात करें तो उन्होंने सिर्फ 15 गेंदों पर नाबाद 39 रन कूट डाले. हार्दिक ने अपनी पारी में तीन चौके और इतने ही छक्के लगाए.

 

You missed