खबर शेयर करें -

गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ जारी जंग में इजरायल को बड़ी सफलता मिली है. इजरायल ने हमास इंटेलिजेंस के डिप्टी हेड शदी बड़ौद को मार गिराया है. शदी बड़ौद ने हमास नेता याहया सिनवार के मिलकर 7 अक्टूबर को इजरायल में हुए हमले की साजिश रची थी. 

यह भी पढ़ें -  🚨 RRB परीक्षा में बड़ी सेंध! पटेल नगर सेंटर पर सॉल्वर गिरफ्तार — हरियाणा से कनेक्शन, निजी ऐप से पेपर-शेयरिंग का शक 📱🕵️‍♂️

गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ जारी जंग में इजरायल को बड़ी सफलता मिली है. इजरायल ने हमास इंटेलिजेंस के डिप्टी हेड शदी बड़ौद को मार गिराया है. शदी बड़ौद ने हमास नेता याहया सिनवार के मिलकर 7 अक्टूबर को इजरायल में हुए हमले की साजिश रची थी. याहया सिनवार 7 अक्टूबर को इजरायल में हुए कत्लेआम का मास्टर माइंड है.

यह भी पढ़ें -  ​🚨(big breking) DM के निर्देश पर SDM राहुल शाह का बड़ा एक्शन: जानिए बेसमेंट खुदान पर

इजरायली सेना के मुताबिक, बड़ौद पहले खान यूनिस क्षेत्र में एक बटालियन कमांडर था. उसने हमास के लिए खुफिया जानकारी इकट्ठा करने में अहम भूमिका निभाई. बड़ौद पर इजरायली नागरिकों के खिलाफ कई आतंकी हमलों की साजिश रचने का आरोप था. इजरायली सेना ने एक वीडियो भी जारी किया है. इसमें इजरायली एयरफोर्स के विमान एक इमारत को निशाना बना रहे हैं. इजरायल के मुताबिक, इसी हमले में बड़ौद ढेर हो गया. इससे पहले भी इजरायल ने हमास और लेबनान के हिज्बुल्ला के कई कमांडर्स को ढेर कर दिया है.