खबर शेयर करें -

बीबीसी इंडिया हेड (भाषा प्रमुख) रूपा झा उस समय बीबीसी दिल्ली कार्यालय में मौजूद नहीं थीं, जब आईटी सर्वेक्षण किए जा रहे थे. बता दें कि IT अधिकारियों ने सभी कर्मचारियों के मोबाइल भी जमा करवा लिए थे. सूत्रों ने बताया कि आईटी अधिकारियों ने ऑफिस के कर्मचारियों के कंप्यूटर में ‘शेल कंपनी’, ‘फंड ट्रांसफर’, ‘विदेशी ट्रांसफर’ सहित सिस्टम पर चार कीवर्ड खोजे.

बीबीसी के ऑफिस पर आईटी की रेड 12 घंटों से भी ज्यादा समय से जारी है. सूत्रों की मानें तो आईटी की इस रेड की शुरुआत में बीबीसी इंडिया के संपादकों और आईटी विभाग के अधिकारियों के बीच टकराव हुआ था. बता दें कि मंगलवार की सुबह आयकर विभाग की तरफ से कंपनी के दोनों दफ्तरों (दिल्ली और मुंबई) पर रेड मारी गई. इसके बारे में कहा गया कि इंटरनेशनल टैक्स में गड़बड़ी को लेकर आयकर विभाग जांच कर रही है.

सूत्रों की मानें तो आईटी अधिकारियों ने बीबीसी संपादकों के साथ कुछ दस्तावेज साझा किए हैं. उनमें कहा गया है कि वे तीन दिनों तक सर्वेक्षण कर सकते हैं. हालांकि आईटी की इस कार्रवाई पर कंपनी की तरफ से कहा गया कि वो जांच में पूरा सहयोग कर रही है. बीबीसी को उम्मीद है कि जल्द से जल्द इस मामले को सुलझा लिया जाएगा. इस मामले को लेकर बीबीसी दिल्ली कार्यालय के सूत्रों ने सिलसिलेवार तरीके से बताया. सूत्रों ने बताया कि आईटी अधिकारी सुबह 11 बजकर 56 मिनट पर BBC के कार्यालय में पहुंचे थे और तभी से ‘आईटी सर्वेक्षण’ अब तक जारी है.

लालकुआं रेलवे द्वारा बनाए जा रहे हैं गौला रोड फ्लाईओवर से प्रभावित व्यापारियों ने कमिश्नर के जनता दरबार में लगाई गुहार

संपादकों और आईटी अधिकारियों के बीच हुई बहस

बीबीसी कार्यालय में मौजूद सूत्रों ने आज तक को बताया कि जब आईटी अधिकारियों ने बीबीसी दिल्ली कार्यालय में अपना सर्वेक्षण शुरू किया, तो बीबीसी दिल्ली के संपादकों और आईटी विभाग के अधिकारियों के बीच टकराव हुआ था. आईटी अधिकारियों के साथ इस रेड को लेकर मौखिक टकराव इस बात पर हुआ कि वो बीबीसी दिल्ली के ऑफिस पर सभी प्रणालियों का सर्वेक्षण करेंगे.

कंप्यूटर पर चार कीवर्ड खोज रहे थे अधिकारी

सूत्रों ने बताया कि आईटी अधिकारियों ने ऑफिस के कर्मचारियों के कंप्यूटर में ‘शेल कंपनी’, ‘फंड ट्रांसफर’, ‘विदेशी ट्रांसफर’ सहित सिस्टम पर चार कीवर्ड खोजे. बीबीसी के संपादकों ने आईटी अधिकारियों से कहा था कि वे अपने सिस्टम पर किसी भी संपादकीय सामग्री (Editorial Content) का एक्सेस नहीं देंगे.

सूत्रों ने बताया कि बीबीसी इंडिया हेड (भाषा प्रमुख) रूपा झा उस समय बीबीसी दिल्ली कार्यालय में मौजूद नहीं थीं, जब आईटी सर्वेक्षण किए जा रहे थे. बता दें कि IT अधिकारियों ने सभी कर्मचारियों के मोबाइल भी जमा करवा लिए थे.

एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के तीखे सवाल

इस जांच को लेकर एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया की तरफ से IT की इस कार्रवाई पर कुछ तीखे सवाल दागे गए हैं. जोर देकर कहा गया है कि ये एक ट्रेंड बन गया है जहां पर उन मीडिया हाउस को निशाने पर लिया जा रहा है जो सरकार के खिलाफ बोलते हैं, उनकी नीतियों की आलोचना करते हैं. इससे पहले न्यूज क्लिक और न्यूज लॉन्ड्री के दफ्तरों पर भी ऐसे ही छापेमारी की जा चुकी है. एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने इसे जांच एजेंसियों का दुरुपयोग बताया है.

गिल्ड ने सरकार से अपील की है कि हर स्थिति में मीडिया की आजादी का पूरा ध्यान रखा जाए, जांच सिर्फ दायरे में रहकर ही की जाए.

अमित शाह का बयान – हम नहीं हटाना चाहते मुगलों का योगदान, देश की परंपरा को करना चाहते हैं स्थापित 

US विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने दिया बयान

भारत में बीबीसी कार्यालयों में आईटी सर्वेक्षण पर अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने बयान दिया है. नेड प्राइस ने कहा, हम भारतीय कर अधिकारियों द्वारा दिल्ली में बीबीसी कार्यालयों की तलाशी के बारे में जानते हैं. मैं और अधिक व्यापक रूप से कहूंगा कि हम दुनिया भर में स्वतंत्र प्रेस के महत्व का समर्थन करते हैं.

You missed