सूचना के आधार पर एक कार से कुछ युवतियों को देह व्यापार के लिए मसूरी ले जाया जा रहा है। इस पर यूनिट ने स्थानीय पुलिस को साथ लेकर कुठाल गेट पर चेकिंग शुरू की। यहां पर हरिद्वार नंबर की एक कार को रोका गया।
देहरादून पुलिस ने देह व्यापार चलाने के आरोप में पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है। ये दोनों दो युवतियों को कार से मसूरी ले जा रहे थे। पुलिस ने इन दोनों युवतियों को मुक्त कराने के बाद नारी निकेतन भेज दिया है। दंपती व्हाट्सएप और अन्य दूसरे मोबाइल एप के जरिए इस धंधे को चला रहा था। उनका संपर्क देश के कई हिस्सों की युवतियों और महिलाओं से था, जिनके बारे में पुलिस जांच कर रही है।
एसओ राजपुर जितेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के प्रभारी मनमोहन सिंह नेगी सूचना मिली थी कि एक कार से कुछ युवतियों को देह व्यापार के लिए मसूरी ले जाया जा रहा है।
इस पर यूनिट ने स्थानीय पुलिस को साथ लेकर कुठाल गेट पर चेकिंग शुरू की। यहां पर हरिद्वार नंबर की एक कार को रोका गया। कार चला रहे व्यक्ति ने अपना नाम संदीप अग्रवाल निवासी रानीपुर मोड़, हरिद्वार बताया। अगली सीट पर उसके साथ बैठी महिला उसकी पत्नी सपना अग्रवाल थी।