खबर शेयर करें -

काशीपुर,  जहरीले पदार्थ के सेवन से हुई विवाहिता की मौत के मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार किया है।

थाना कुंडा पुलिस को सौंपी तहरीर में थाना कुंडा निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी पुत्री का विवाह मुरादाबाद स्थित देहरी गांव निवासी राजू कुमार के साथ हुआ था। आरोप लगाया कि कंचन का पति राजू व ससुराली उनकी पुत्री के साथ दुर्व्यवहार करने लगे। इससे वह परेशान रहने लगी।

यह भी पढ़ें -  भारत: ल्यूपिन को बड़ी सफलता: कैंसर रोगियों के 'न्यूट्रोपेनिया' उपचार हेतु बायोसिमिलर दवा 'आर्मलुपेग' को मिली अमेरिकी FDA की मंज़ूरी

यह भी आरोप लगाया कि कुछ समय उसके पति ने पुत्री के आपत्तिजनक फोटो व वीडियों बना वायरल कर दिये। जिससे क्षुब्ध होकर उनकी पुत्री ने जहरीला पदार्थ पी लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई और उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर थी। सोमवार रात को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी राजू कुमार निवासी देहरी गांव को उसके घर से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया।