खबर शेयर करें -

खटीमा। हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव की घोषणा फिलहाल नहीं हुई है। बावजूद इसके कॉलेज में चुनाव प्रचार जोड़ पकड़ता जा रहा है। जिसको लेकर आज कॉलेज में दो गुट आपस में भिड़ गए। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को सामान्य बनाया। दोनों ही गुट विद्यार्थी परिषद के बताए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  काशीपुर: सड़क पर खड़े डंपर पर दूसरे डंपर ने मारी टक्कर, एक की मौत

दशहरे के अवकाश के बाद बुधवार को महाविद्यालय में शिक्षण कार्य शुरू हुआ। इधर छात्रसंघ चुनाव इसी माह के अंतिम सप्ताह में होने हैं। अलबत्ता विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा चुनाव की घोषणा नहीं हुई है लेकिन चुनाव प्रचार जोरों पर है। बताया जाता है कि महाविद्यालय परिसर में एक संभावित प्रत्याशी के समर्थकों द्वारा दूसरे पक्ष की छात्राओं को चेस्ट कार्ड दिया जा रहा था और छात्र द्वारा चेस्ट काट लेने से मना कर दिया गया।

यह भी पढ़ें -  लालकुआं : दीपावली से पूर्व बोनस सहित 8 सूत्री मांग पत्र पर कार्यवाही को लेकर कोऑपरेटिव मिल्क कर्मचारी यूनियन पदाधिकारी ने की बैठक

इसके बाद छात्र के साथ अभद्रता करने के आरोपी को लेकर दो गुट आपस में भीड़ गए जिस पर महाविद्यालय प्रशासन द्वारा तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई। जिनका भविष्य विनोद जोशी पुलिस बल के साथ कॉलेज में पहुंचे और स्थिति को सामान्य बनाया।

यह भी बताया गया है कि इसमें कुछ बाहरी तत्व भी कॉलेज परिसर में शामिल थे जिसे पुलिस ने ऐसे लोगों को कॉलेज परिसर से बाहर किया और चेतावनी दी कि दोबारा कॉलेज परिसर में देखें जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि कालेज में ड्रेस कोड लागू किया गया है जबकि इससे पहले ड्रेस कोड को लेकर भी विवाद हो चुका है।