खबर शेयर करें -

देवभूमि उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है और नदी-नाले उफान पर हैं। जसपुर क्षेत्र के निवासी दो सगे भाई, धर्मेंद्र और विजेंद्र कश्यप, मूर्ति विसर्जन के दौरान यूपी की रामगंगा नदी में बह गए। धर्मेंद्र (36) और विजेंद्र (34) नत्था सिंह मोहल्ले के निवासी हैं और आरामशीन मजदूरी करते हैं। मंदिर में गणेश जी की मूर्ति विसर्जन के लिए वह थाना अफजलगढ़ जिले के ग्राम भूतपुरी स्थित रामगंगा नदी के पुल के पास घाट पर आए थे।

यह भी पढ़ें -  लालकुआं (big breaking)“ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” के तहत लालकुआं पुलिस की कार्रवाई,

विसर्जन के दौरान विजेंद्र का पैर फिसला और वह नदी में गिर गया। उसे बचाने के लिए बड़ा भाई धर्मेंद्र भी नदी में कूदा, लेकिन दोनों बह गए। आसपास खड़े लोग हैरानी में चीख पडे। परिवार के सदस्यों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। दोनों भाइयों के परिवार में धर्मेंद्र के एक बेटा व बेटी हैं, जबकि विजेंद्र के दो बेटे व एक बेटी हैं।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड : 40 की अचानक मौत , प्रशासन अलर्ट,

अफजलगढ़ थाना पुलिस व स्थानीय लोगों ने घंटों तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। एसडीएम स्मृति मिश्रा ने बताया कि अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू अभियान फिलहाल बंद कर दिया गया है और सुबह फिर से तलाश शुरू की जाएगी। भारी बारिश के कारण रामगंगा का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है, जिससे बचाव में कठिनाई आ रही है। एनडीआरएफ को भी बुलाया गया है ताकि राहत कार्य तेज किए जा सकें।