खबर शेयर करें -

क्या आप जानते हैं कि मंगलवार के दिन व्रत-उपासना कितनी मंगलकारी और फलदायी होती है. मंगलवार का व्रत मंगल ग्रह की समस्याओं को दूर करने के लिए रखा जाता है. इस व्रत से हनुमान जी की कृपा भी प्राप्त होती है.

आपने बहुत से लोगों को मंगलवार के दिन ब्रह्मचर्या का पालन और उपवास करते देखा होगा. क्या आप जानते हैं कि इस दिन व्रत-उपासना कितनी मंगलकारी और फलदायी होती है. मंगलवार का व्रत मंगल ग्रह की समस्याओं को दूर करने के लिए रखा जाता है. इस व्रत से हनुमान जी की कृपा भी प्राप्त होती है. साथ ही, इंसान में गजब का आत्मविश्वास पैदा होता है और बुरे कर्मों से बचाव होता है.

यह भी पढ़ें -  12 अक्टूबर 2025 का राशिफल: सभी 12 राशियों का संक्षिप्त विवरण

मंगलवार व्रत के लाभ
ज्योतिषविद शैलेंद्र पांडेय के अनुसार, जिनकी कुंडली में मंगल अशुभ फल देता है, ऐसे लोग उग्र, चिड़चिड़े या हिंसात्मक स्वभाव के हो जाते हैं. मंगल दोष के कारण वैवाहिक जीवन में समस्याएं और शुभ व मांगलिक कार्यों में बाधाएं आने लगती हैं.

मंगलवार व्रत की विधि
मंगलवार को प्रातःकाल स्नान करके लाल वस्त्र धारण करें. हनुमान जी की उपासना करें और व्रत का संकल्प लें. फिर मंगल के मंत्र का जाप करें. इसके बाद संध्याकाळ में हनुमान जी को सिंदूर और चमेली का तेल अर्पित करें. हनुमान जी की आरती उतारें. खान-पान में केवल मीठी चीजों का सेवन करें और नमक से परहेज करें.

यह भी पढ़ें -  12 अक्टूबर 2025 का राशिफल: सभी 12 राशियों का संक्षिप्त विवरण

मंगल के मंत्र क्या होंगे?
– “ॐ अं अंगारकाय नमः”
– “ॐ क्रां क्रीं क्रौं सः भौमाय नमः”

मंगलवार व्रत की उद्यापन विधि
साधक को 3, 5, 7, 11 या 21 मंगलवार व्रत करके उसका उद्यापन करना चाहिए. उद्यापन करते समय 7 नारियल हनुमान जी या देवी दुर्गा के मंदिर में अर्पित करें. पंचामृत चढ़ाकर सिंदूर का दान करें. गरीबों या ब्रह्माणों को भोजन कराएं. मदिर में लाल रंग की ध्वजा चढ़ाएं. उद्यापन के दिन रक्त चंदन की माला धारण करें. यह माला 7 दिन तक पहने रखें.

यह भी पढ़ें -  12 अक्टूबर 2025 का राशिफल: सभी 12 राशियों का संक्षिप्त विवरण

इन गलतियों से बचें
मंगलवार के व्रत में सबसे ज्‍यादा ध्‍यान पवित्रता का रखा जाता है. पूजा के समय मन को इधर-उधर न भटकने दें. अगर किसी मीठी वस्‍तु का दान करते हैं तो उसे स्‍वयं ग्रहण न करें. काले या सफेद वस्‍त्र पहनकर हनुमानजी की पूजा न करें. लाल कपड़े पहनना सबसे अच्‍छा होता है. व्रत रखने वाले व्‍यक्ति को दिनभर में केवल एक बार भोजन करना चाहिए.

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad