खबर शेयर करें -

*राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कुणीधार, मानिला (अल्मोड़ा) में वनस्पति विज्ञान विभाग द्वारा वॉल मैगज़ीन “नीलम्बो” का हुआ उद्घाट

14.02.2025 को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कुणीधार, मानिला (अल्मोड़ा) में प्राचार्य महोदय प्रोफे० जी०एस० यादव की अध्यक्षता में वनस्पति विज्ञान विभाग द्वारा विभागीय वॉल मैगज़ीन “नीलम्बो” का उद्घाटन एवं “क्लोरोफिल स्टेशन” थीम प्रतियोगिता आयोजित की गई।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड : गृहमंत्री अमित शाह कुछ ही देर में पहुंचेंगे हल्द्वानी, जानिए

 

प्राचार्य महोदय द्वारा रिबन काट कर वॉल मैगज़ीन का उद्घाटन किया गया। प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में डॉ० जितेन्द्र प्रसाद तथा डॉ० आशीष कुमार की अहम भूमिका रही एवं प्रतियोगिता के परिणाम की घोषणा महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ० गोरखनाथ द्वारा की गई। वॉल मैगज़ीन प्रतियोगिता में बी०एस-सी० प्रथम सेमेस्टर की छात्राओं खुशबू व हंसी ने क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बी०एस-सी० पंचम सेमेस्टर की छात्रा वन्दना शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। समस्त छात्र-छात्राओं को उनके प्रतियोगिता प्रमाण-पत्र एवं पुरस्कार प्राचार्य महोदय द्वारा वितरित किये गए। उक्त प्रतियोगिता को सफल बनाने हेतु वनस्पति विज्ञान प्रभारी डॉ० शैफाली सक्सेना द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।

यह भी पढ़ें -  पुलिसकर्मी और बीजेपी नेता के बीच जमकर हुई जूतमपैजार, दोनों ने एक-दूसरे जड़े थप्पड़, एक सस्पेंड, दूसरा गया जेल

 

कार्यक्रम के अन्त में प्राचार्य द्वारा आयोजक मण्डल और प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को बधाई एवं उज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की। साथ ही सभी छात्र-छात्राओं के लिए इस तरह के पाठ्य सहगामी क्रियाकलापों को आवश्यक बताते हुए अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करने हेतु आवाह्न किया।