खबर शेयर करें -

पुलिस को मुजफ्फरनगर-देहरादून हाईवे के किनारे कार में एक युवक और युवती के बेहोशी की हालत में पड़े होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने लोगों की मदद से दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां पर उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई, जबकि युवती जिंदगी और मौत से जूझ रही है।

उत्तराखंड में आगामी एक अप्रैल से होंगे नए नियम लागू ,जानिए कौन – कौन से वाहन होंगे कबाड़

दून के प्रेमी युगल ने मुजफ्फरनगर-दून हाईवे पर कार में जहर खा लिया। इसमें युवक की मौत हो गई, जबकि युवती गंभीर हालत में है। युवती को हायर सेंटर रेफर किया गया है। प्रेमी पहले से शादीशुदा था और दो बच्चों का पिता बताया जा रहा है। दोनों के परिजन मुजफ्फरनगर पहुंच चुके हैं।

उपचार के दौरान युवक की मौत

जानकारी के अनुसार, पुलिस को मुजफ्फरनगर-देहरादून हाईवे के किनारे कार में एक युवक और युवती के बेहोशी की हालत में पड़े होने की सूचना मिली थी। कार के अंदर से दुर्गंध आ रही थी। पुलिस ने लोगों की मदद से दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां पर उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई, जबकि युवती जिंदगी और मौत से जूझ रही है।

यह भी पढ़ें -  इन राशियों के लिए बड़ी खुशखबरी, आर्थिक तंगी से मिलेगी राहत, भाग्य देगा साथ और सूर्य की होगी कृपा

अमनदीप शादीशुदा होने के साथ दो बच्चों का था पिता

मृत युवक की पहचान अमनदीप जायसवाल निवासी एमडीडीए कॉलोनी के रूप में हुई है। युवती का नाम पल्लवी है। उसका परिवार इंद्रेशनगर देहरादून में रहता है। पुलिस के मुताबिक अमनदीप शादीशुदा होने के साथ दो बच्चों का पिता था। वह देहरादून में फाइनेंस के साथ एक मोबाइल की दुकान पर काम करता था। युवती भी एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी में काम करती है।

अमनदीप और पल्लवी के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों 20 मार्च को अपनी नई दुनिया बसाने के इरादे से घर से निकले थे। पुलिस मानकर चल रही है कि देहरादून से मुजफ्फरनगर पहुंचते ही दोनों को अपना प्रेम परवान न चढ़ने का अहसास हो गया था। तभी उन्होंने अपनी जीवनलीला समाप्त करने का फैसला लिया। कार से जहरीले पदार्थ की शीशी भी बरामद हुई है। पुलिस ने अमनदीप के शव को मुजफ्फरनगर के जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। शव का बृहस्पतिवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  हरिद्वार में गंगा घाट के पास नॉनवेज खाने पर हंगामा, खोखा स्वामी की पिटाई

गुमशुदगी के बाद कॉल डिटेल से खुली थी पल्लवी और अमनदीप की प्रेम कहानी

प्रेमी के संग मुजफ्फरनगर में जहर खाने वाली पल्लवी दून में एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी में काम करती है। वह अपने ऑफिस से 20 मार्च की शाम चार बजे निकली थी लेकिन देर रात तक वापस नहीं आई। अगले दिन परिजनों ने डालनवाला पुलिस को इसकी सूचना दी, जिस पर गुमशुदगी दर्ज कर ली गई। शुरुआत में पल्लवी का कुछ पता नहीं चल रहा था लेकिन इसी बीच कॉल डिटेल से अमनदीप जा

सीसीटीवी कैमरों की जांच से जुड़ी कड़ियां 

यसवाल के साथ प्रेम प्रसंग की कहानी का पता चला। पुलिस जब तक इन्हें तलाश कर पाती तब तक मुजफ्फरनगर से यह बुरी खबर आ गई।पुलिस के अनुसार पल्लवी देहरादून के रायपुर रोड स्थित ऑफिस से रोजाना शाम पांच बजे निकलती थी। लेकिन, 20 मार्च को वह चार बजे ही निकल गई। परिजनों ने थाने में जब इसकी सूचना दी तो उन्होंने प्रेम संबंधों के बारे में जानकारी नहीं दी।

यह भी पढ़ें -  खुदकुशी से पहले क्यों बन गया स्री? 22 साल का लड़का साड़ी पहन फंदे से लटका; लिपिस्टिक-काजल भी लगाया

इस पर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की जांच की तो शुरुआत में कुछ समझ नहीं आया। परिजनों ने बताया था कि पल्लवी स्कूटर से निकली थी। लेकिन, सीसीटीवी कैमरों में स्कूटर का भी कुछ पता नहीं चला। इस पर पुलिस ने उसकी कॉल डिटेल निकाली। पता चला कि वह काफी समय से अमनदीप जायसवाल से बात कर रही थी।

इस बात को जब परिजनों को बताया गया तो तब उन्होंने भी इस मामले को स्वीकार किया। इसके बाद आगे की कड़ियां साफ हो गई कि कहीं न कहीं दोनों एक साथ ही हैं। लेकिन, पुलिस उस वक्त मायूस हो गई जब अमनदीप व पल्लवी का मोबाइल स्वीच ऑफ मिला। पुलिस ने पल्लवी और अमनदीप को तलाशने के लिए टीमें बनाईं, मगर इसी बीच मुजफ्फरनगर में दोनों के जहर खाने की खबर आ गई।

You missed