खबर शेयर करें -

नैनीताल

कुमाऊं विश्वविद्यालय की 28 दिसंबर से होने वाली परीक्षाएं अब 10 जनवरी से होंगी। छात्रसंघ की ओर से की गई मांग के बाद विवि प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। साथ ही जल्द परीक्षा कार्यक्रम जारी करने की बात कही गई है। सोमवार को छात्रसंघ चुनाव का हवाला लेकर विद्यार्थी कुविवि के प्रशासनिक भवन पहुंचे। उन्होंने परीक्षाओं की तिथि आगे बढ़ाने की मांग उठाई।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: ऑनलाइन गेमिंग ऐप से फर्जीवाड़ा करने वाले तीन गिरफ्तार

मंगलवार को विवि से संबद्ध परिसरों, महाविद्यालयों और संस्थानों के छात्रसंघ पदाधिकारी कुमाऊं विवि ने प्रशासनिक भवन पहुंचे। पदाधिकारियों की ओर से विवि से परीक्षाओं की तिथि आगे बढ़ाने की मांग की गई। इधर कुलसचिव दिनेश चंद्रा ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत 28 दिसंबर से आयोजित प्रथम सेमेस्टर और पांच जनवरी से आयोजित तृतीय व पंचम सेमेस्टर की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। 10 जनवरी से उक्त सेमेस्टर की परीक्षाएं आयेेजित होंगी। उन्होंने बताया कि जल्द ही परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिए जाएंगे।

You missed