खबर शेयर करें -

लालकुआं: भारतीय उद्योग परिषद की उत्तराखंड इकाई ने सेंचुरी पेपर मिल के वरिष्ट अधिकारी अरुण प्रकाश पाण्डेय को विशेष आमंत्रित सदस्य मनोनित किया है, जिसपर मिल के अधिकारियों व कर्मचारियों ने खुशी का इजहार किया है।


विश्व व्यापार परिषद के अधीन कार्य करने वाली संस्था भारतीय व्यापार परिषद देश के विभिन्न क्षेत्रों में उद्योगों के विकास के लिए अनुकूल वातारण बनाने व बनाए रखने के लिए कार्य करता है। इसके अलावा सरकार से सामज्य बनाकर विभिन्न क्षेत्रों में उद्योगो को स्थापित कर रोजगार व क्षेत्र के विकास के लिए प्रयास करता है। भारतीय व्योपार परिषद (सीआईआई) की उत्तराखंड इकाई के अध्यक्ष विपिन गुप्ता ने सेंचुरी पेपर मिल के वरिष्ठ अधिकारी अरुण प्रकाश पांडे को विशेष आमंत्रित सदस्य मनोनीत किया है।

यह भी पढ़ें -  सरकारी अफसर बनी बहू की तनख्वाह पर जमकर की मौज, वेतन देने से मना करने पर नौकरी छोड़ने का बनाया दबाव

कांग्रेस के मुख्यालय पर बुलडोजर की कार्रवाई , PWD का अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

साथ ही उम्मीद जताई है कि वह सरकार के साथ सामंजस्य बैठा कर उत्तराखंड में उद्योगों के विकास व उनके अनुकूल माहौल बनाने का कार्य करेंगे। श्री पांडे के सीआईआई के विशेष आमंत्रित सदस्य बनने पर सेंचुरी पेपर मिल के तमाम अधिकारियों व कर्मचारियों ने खुशी का इजहार किया है।

यह भी पढ़ें -  लालकुआं – वरिष्ठ पत्रकार राहुल पाण्डेय का निधन, क्षेत्र में शौक की लहर

अमृतपाल के उत्तराखंड आने की खबर से उत्तराखंड पुलिस ने सुरक्षा बढ़ाई, तलाश में जुटी उत्तराखंड STF