खबर शेयर करें -

लालकुआं,

आज भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ व गुरुद्वारा सिंह सभा कमेटी के अध्यक्ष सरदार हरबंस सिंह एवं लाल कुआं के वरिष्ठ ट्रांसपोर्ट एवं प्रमुख सरदार हरबंस सिंह एवं लाल कुआं के वरिष्ठ ट्रांसपोर्ट एवं प्रमुख उद्योगपति रामवीर राठौर जी रामवीर राठौर जी के द्वारा कन्या जूनियर हाई स्कूल में जाकर गरीब बच्चों के शिक्षार्थ हेतु तीन कंप्यूटर प्रधानाचार्य श्रीमती आशा दर्मवाल जी को सौपे

यह भी पढ़ें -  💥 “480% तक बढ़े सर्किल रेट से हड़कंप!” — विधायक बंशीधर भगत ने उठाई आवाज़, बोले “किसान और आमजन की जेब पर बढ़ा बोझ” 😟📈


कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष नारायण सिंह बिष्ट महामंत्री राजकुमार सेतिया व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट भाजपा के वरिष्ठ प्रेम नाथ पंडित स्कूल के अध्यापक श्री राजेंद्र पडियार मंजू पंत आशीष बिष्ट मसूद हुसैन अंसारी संगीता जोशी आदि अध्यापिका अध्यापक मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  🚨 “सरकारी स्कूल में सुविधाओं का अभाव, लेकिन हौसला कायम!” — राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय की हकीकत ने खोली व्यवस्था की पोल 🏫😔

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad