खबर शेयर करें -

लालकुआ कोतवाली के ठीक सामने NUJI लालकुआ ईकाई के महामंत्री वह सिनियर पत्रकार मुकेश कुमार के ऊपर आज्ञत लोगो ने देर रात किया जानलेवा हमला।

लालकुआं NUJI ईकाई के महामंत्री मुकेश कुमार देर रात किराने की दूकान से घर के लिए सामान ले रहे थे तभी कुछ अज्ञात लोगों ने पत्रकार मुकेश को धमकाते वह गाली गलौज के साथ मारपीट करते हुए चोटिल कर दिया। जब तक अगल-बगल के लोग कुछ समझ पाते तब तक वह अज्ञात आरोपी नौ दो ग्यारह हो गए।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: ऑनलाइन गेमिंग ऐप से फर्जीवाड़ा करने वाले तीन गिरफ्तार

बताते चलें कि बीते कुछ दिनों से पत्रकार मुकेश कुमार द्वारा चलाई जा रही थी कालीराख की खबर, जिसमें अवैध रूप से गड्ढे कर उन्हें काली राखी द्वारा भर दिया जाना हो या शहर में धड़ल्ले से चल रहे राखी के ओवरलोड गाड़ियों की बात।

यह भी पढ़ें -  डोईवाला में युवती से सैलून के नाई ने की छेड़छाड़, गुस्साए लोगों ने की तोड़फोड़, पुलिस ने किया गिरफ्तार

NUJI लालकुआ ईकाई के महामंत्री मुकेश द्वारा यह शक जताया जा रहा है कि उनके साथ हुई गाली गलौज वह मारपीट के तार कहीं ना कहीं उनके द्वारा चलाई जा रही इस खबर से जुड़े हैं।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: गौलापार में आधी रात सड़क हादसा, आईटीआई छात्र की मौत

लालकुआ पत्रकार मुकेश कुमार पर हुए हमले के बाद कोतवाली पहुचे पत्रकार “पत्रकार मुकेश कुमार ने दी आज्ञत लोगो के खिलाफ तहरीर “पत्रकारो ने आरोपियो पर कार्यवाही को लेकर पुलिस से की मांग। पुलिस सीसीटीवी कैमरे द्वारा आरोपियों की तालश में जूटी है।

You missed