खबर शेयर करें -

लालकुआ कोतवाली के ठीक सामने NUJI लालकुआ ईकाई के महामंत्री वह सिनियर पत्रकार मुकेश कुमार के ऊपर आज्ञत लोगो ने देर रात किया जानलेवा हमला।

लालकुआं NUJI ईकाई के महामंत्री मुकेश कुमार देर रात किराने की दूकान से घर के लिए सामान ले रहे थे तभी कुछ अज्ञात लोगों ने पत्रकार मुकेश को धमकाते वह गाली गलौज के साथ मारपीट करते हुए चोटिल कर दिया। जब तक अगल-बगल के लोग कुछ समझ पाते तब तक वह अज्ञात आरोपी नौ दो ग्यारह हो गए।

यह भी पढ़ें -  ​🔥 ब्रेकिंग न्यूज़: नैनीताल-भवाली रोड पर विवादित धार्मिक स्थल का सच आया सामने! आज़ादी से भी पुरानी निकली जामा मस्जिद, पर 43 नाली जमीन पर अवैध कब्जे का संदेह

बताते चलें कि बीते कुछ दिनों से पत्रकार मुकेश कुमार द्वारा चलाई जा रही थी कालीराख की खबर, जिसमें अवैध रूप से गड्ढे कर उन्हें काली राखी द्वारा भर दिया जाना हो या शहर में धड़ल्ले से चल रहे राखी के ओवरलोड गाड़ियों की बात।

यह भी पढ़ें -  🚨 ब्रेकिंग: उत्तराखंड में बड़ी राहत! पूर्व अर्द्धसैनिकों और वीर नारियों को संपत्ति खरीद पर 25% छूट — सीएम धामी का बड़ा ऐलान 💥🏡🇮🇳

NUJI लालकुआ ईकाई के महामंत्री मुकेश द्वारा यह शक जताया जा रहा है कि उनके साथ हुई गाली गलौज वह मारपीट के तार कहीं ना कहीं उनके द्वारा चलाई जा रही इस खबर से जुड़े हैं।

यह भी पढ़ें -  🔥 उत्तराखंड में 1.48 करोड़ का ‘मुद्रा लोन घोटाला’ फूटा! 17 फर्जी फर्में, लोन गायब… कारोबार भी नहीं मिला — पुलिस ने दर्ज किया बड़ा केस! 😱💥

लालकुआ पत्रकार मुकेश कुमार पर हुए हमले के बाद कोतवाली पहुचे पत्रकार “पत्रकार मुकेश कुमार ने दी आज्ञत लोगो के खिलाफ तहरीर “पत्रकारो ने आरोपियो पर कार्यवाही को लेकर पुलिस से की मांग। पुलिस सीसीटीवी कैमरे द्वारा आरोपियों की तालश में जूटी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad