खबर शेयर करें -

लालकुआं-: अपनी जान जोखिम में डालकर बन्द रेलवे फाटक के नीचे से अज्ञात ने बाइक निकाली और तेजी से पार करते समय शंटिग के दौरान बाइक रेलगाड़ी के नीचे आ गई जिससे ट्रेन पलटते पलटते बची इससे पूर्व तेज गति से जाते व्यक्ति को देखकर रेल पटरी के पास खड़े लोगों ने उस व्यक्ति को पड़कर खींचा और पलक झपकते ही रेल पटरियों के नीचे बाइक आ गई इस बीच मौका देखकर अज्ञात व्यक्ति रेलगाड़ी के नीचे फंसी बाइक को छोड़कर फरार हो गया इस घटना के बाद वहां पर करीब 25 मिनट तक यातायात पूरी तरह से बाधित रहा

तथा अन्य ट्रेनों की शंटिंग भी नहीं हो पाई घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची रेलवे सुरक्षा बल ने जांच पड़ताल प्रारंभ कर दी है जबकि रेलवे के तकनीकी टीम ने आकर रेल कोच के नीचे से बाइक को निकला तथा रेलवे सुरक्षा बल को सौंप दिया। घटना लालकुआं बिंदुखत्ता गौलारोड पर स्थित 50 स्पेशल गेट की सुबह 10:10 की बताई जाती है। रेलसुरक्षा ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल प्रारंभ कर दी है

You missed