breaking news
खबर शेयर करें -

जमरानी बांध परियोजना की लापरवाही से हल्दूचौड़ में पेयजल रिसाव बना बीमारी का अड्डा, मच्छरों से डेंगू-मलेरिया का खतरा बढ़ा

खबर:
हल्दूचौड़। जमरानी बांध परियोजना के अधूरे एवं लापरवाही भरे कार्यों से स्थानीय जनजीवन प्रभावित हो रहा है। मुख्य चौराहे पर पंचायत घर जग्गीबंगर और आदर्श प्रेस क्लब के सामने बनी नहर के पास पेयजल लाइन से लगातार रिसाव की समस्या ने क्षेत्र में बड़े तालाब का रूप ले लिया है।

यह भी पढ़ें -  लालकुआं : nine-day Diamond Jubilee का पहला दिन,रजत जयंती समारोह का भव्य शुभारंभ

इस जमा गंदे पानी में कीड़े, मकोड़े और मच्छर पनप रहे हैं, जिससे डेंगू, मलेरिया और अन्य जलजनित बीमारियों का खतरा तेजी से बढ़ रहा है।स्थानीय व्यापारियों और क्षेत्रवासियों ने कई बार समस्या के बारे में ठेकेदार और विभागीय अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ।

एक व्यापारी ने कहा कि ठेकेदार केवल बिल पास कराने में रुचि रखता है और काम की गुणवत्ता की ओर ध्यान नहीं देता।व्यापार मंडल और जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन से तत्काल रिसाव की मरम्मत, जमा पानी की निकासी और फॉगिंग-छिड़काव की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है।

यह भी पढ़ें -  🔥 “पति ने पत्नी की जगह सास को बना दिया ‘नॉमिनी’! 😱 अब हाईकोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला — विधवा को मिलेगी नौकरी?” ⚖️💥

चेतावनी दी गई है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन होगा।ठेकेदार ने कहा कि नहर का काम पूरा होने तक रिसाव पूरी तरह ठीक करना संभव नहीं है। वहीं उप जिलाधिकारी रेखा कोहली ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जिम्मेदार अधिकारियों को समस्या के समाधान के लिए निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें -  🚆 “धामी का बड़ा एलान! अगले साल दौड़ेगी ऋषिकेश-कर्णप्रयाग ट्रेन 🚄 | युवाओं को मिलेंगी 12 हजार नई नौकरियां | जानिए ‘विकसित उत्तराखंड’ का रोडमैप” 🌄🔥

क्षेत्रवासियों की अपील है कि प्रशासन रिसाव स्थल की शीघ्र मरम्मत कराए, जमा गंदे पानी की निकासी करवाए और मच्छर नाशक छिड़काव नियमित रूप से कराए ताकि जनस्वास्थ्य सुरक्षित रह सके।

यह स्थिति जमरानी बांध परियोजना की लापरवाही को उजागर करती है, जहां विकास की आड़ में लोग स्वास्थ्य संकट में डाल दिए गए हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad