breaking news
खबर शेयर करें -

जमरानी बांध परियोजना की लापरवाही से हल्दूचौड़ में पेयजल रिसाव बना बीमारी का अड्डा, मच्छरों से डेंगू-मलेरिया का खतरा बढ़ा

खबर:
हल्दूचौड़। जमरानी बांध परियोजना के अधूरे एवं लापरवाही भरे कार्यों से स्थानीय जनजीवन प्रभावित हो रहा है। मुख्य चौराहे पर पंचायत घर जग्गीबंगर और आदर्श प्रेस क्लब के सामने बनी नहर के पास पेयजल लाइन से लगातार रिसाव की समस्या ने क्षेत्र में बड़े तालाब का रूप ले लिया है।

यह भी पढ़ें -  🚨 लालकुआं में रहस्यमयी वृद्धा! परिवार से भटकी, बोलने में अक्षम… पहचान कराने को सोशल मीडिया पर अभियान शुरू,आप भी कर सकते हैं मदद

इस जमा गंदे पानी में कीड़े, मकोड़े और मच्छर पनप रहे हैं, जिससे डेंगू, मलेरिया और अन्य जलजनित बीमारियों का खतरा तेजी से बढ़ रहा है।स्थानीय व्यापारियों और क्षेत्रवासियों ने कई बार समस्या के बारे में ठेकेदार और विभागीय अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ।

एक व्यापारी ने कहा कि ठेकेदार केवल बिल पास कराने में रुचि रखता है और काम की गुणवत्ता की ओर ध्यान नहीं देता।व्यापार मंडल और जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन से तत्काल रिसाव की मरम्मत, जमा पानी की निकासी और फॉगिंग-छिड़काव की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है।

यह भी पढ़ें -  🚨 बिंदुखत्ता में हादसा: गोशाला में चारा डालते समय गाय ने महिला पर किया हमला, गंभीर हालत में STH हल्द्वानी रेफर

चेतावनी दी गई है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन होगा।ठेकेदार ने कहा कि नहर का काम पूरा होने तक रिसाव पूरी तरह ठीक करना संभव नहीं है। वहीं उप जिलाधिकारी रेखा कोहली ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जिम्मेदार अधिकारियों को समस्या के समाधान के लिए निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें -  🟥 🟥दुबई के 900 करोड़ के ब्लूचिप घोटाले का मास्टरमाइंड पकड़ा गया! देहरादून में छिपा बैठा था—फूड डिलीवरी ने कर दी पोल 😳🚨

क्षेत्रवासियों की अपील है कि प्रशासन रिसाव स्थल की शीघ्र मरम्मत कराए, जमा गंदे पानी की निकासी करवाए और मच्छर नाशक छिड़काव नियमित रूप से कराए ताकि जनस्वास्थ्य सुरक्षित रह सके।

यह स्थिति जमरानी बांध परियोजना की लापरवाही को उजागर करती है, जहां विकास की आड़ में लोग स्वास्थ्य संकट में डाल दिए गए हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad