खबर शेयर करें -

हल्द्वानी।
गौलापार क्षेत्र में शनिवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। खेड़ा स्थित ताज रेस्टोरेंट के पास स्कूटी और बस की आमने-सामने टक्कर में स्कूटी सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि युवक बस के टायरों के पास फंस गया और उसे बाहर निकालने के लिए पुलिस व दमकल कर्मियों को करीब 20 मिनट मशक्कत करनी पड़ी।

जानकारी के अनुसार रात करीब 8 बजे स्कूटी सवार एक युवक गौलापार से लालकुआं की ओर जा रहा था। इसी दौरान सामने से चोरगलिया की ओर से आ रही एक खाली बस से उसकी स्कूटी आमने-सामने भिड़ गई। टक्कर इतनी तेज थी कि युवक स्कूटी समेत बस के नीचे जा फंसा।

यह भी पढ़ें -  ⚠️ लालकुआं रेलवे स्टेशन में सनसनी! बरामदे में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव — हाथ में लखनऊ का टिकट, ठंड से मौत की आशंका!

सूचना मिलते ही काठगोदाम थानाध्यक्ष पंकज जोशी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। जब पुलिस को सफलता नहीं मिली तो दमकल विभाग को बुलाया गया। दमकल कर्मियों ने कटर मशीन से बस का हिस्सा काटकर युवक को बाहर निकाला। अस्पताल पहुंचाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें -  ​🔥 ब्रेकिंग न्यूज़: नैनीताल-भवाली रोड पर विवादित धार्मिक स्थल का सच आया सामने! आज़ादी से भी पुरानी निकली जामा मस्जिद, पर 43 नाली जमीन पर अवैध कब्जे का संदेह

पुलिस जांच में मृतक की पहचान पूरन सिंह टाकुली (28 वर्ष), पुत्र कुंदन सिंह टाकुली, निवासी बिंदुखत्ता के रूप में हुई है। पुलिस को मृतक की जेब से आधार कार्ड मिला, जिसके आधार पर पहचान की पुष्टि की गई। इस संबंध में लालकुआं पुलिस से भी संपर्क किया गया है।

हादसे के बाद पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। हादसे के समय बस चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें -  🚨😱🔥 प्रतिष्ठित Boarding School में हड़कंप! 14 वर्षीय छात्रा से Sexual Harassment करने वाला Swim Coach दोषी — कोर्ट ने सुनाई 5 साल की सजा, Principal पर भी गिरी गाज! 😱🔥

सहम गए लोग

हादसे का दृश्य इतना भयावह था कि मौके पर मौजूद लोग सहम गए। देखते ही देखते बड़ी संख्या में भीड़ जुट गई, जिससे सड़क पर जाम की स्थिति बन गई। पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर जाम खुलवाया और स्थिति सामान्य कराई।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad