दुग्ध उत्पादकों के हित में सक्रिय हुआ आँचल दुग्ध संघ, बैठक में पारदर्शिता व सुविधाओं पर जोर
लालकुआं।
नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड के प्रशासनिक भवन में आयोजित महत्वपूर्ण बैठक ने एक बार फिर साबित कर दिया कि संघ का नेतृत्व दुग्ध उत्पादकों के हितों के प्रति सजग और सक्रिय है। अध्यक्ष मुकेश सिंह बोरा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में न केवल समस्याओं पर खुलकर चर्चा हुई, बल्कि उनके समाधान के लिए ठोस निर्णय भी लिए गए।
बैठक की शुरुआत में प्रतिनिधियों ने संघ अध्यक्ष मुकेश सिंह बोरा का माल्यार्पण कर गर्मजोशी से स्वागत किया। इसी दौरान आँचल दुग्ध संघ परिवार ने प्रथम बार पहुँचे जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि (गौलापार-चोरगलिया क्षेत्र) के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि अर्जुन बिष्ट का भी अभिनंदन कर स्वागत किया। पूरे आयोजन में आपसी सहयोग और पारस्परिक विश्वास की मजबूत झलक देखने को मिली।
अध्यक्ष बोरा का स्पष्ट संदेश
अपने संबोधन में अध्यक्ष मुकेश सिंह बोरा ने कहा कि –
“दुग्ध उत्पादकों का हित और उनकी उन्नति ही हमारी प्राथमिकता है। संघ की हर योजना में पारदर्शिता और सुविधा को सर्वोपरि रखा जाएगा।”
इसी क्रम में उन्होंने दो दुग्ध समितियों को इलेक्ट्रॉनिक गरवर मशीन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए, ताकि दूध संग्रहण और भुगतान व्यवस्था और अधिक पारदर्शी और मजबूत बनाई जा सके।
उपस्थित रहे जनप्रतिनिधि और गणमान्य
बैठक में जसपुर, सोनिया, नई बस्ती, सदनपुर, किशनपुर सहित कई दुग्ध समितियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। प्रतिनिधि मंडल में जिला पंचायत सदस्य अर्जुन बिष्ट, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि योगेश वर्गली, जितेंद्र सिंह चुफाल, प्रकाश पांडे, ललित तिवारी, सतवंत सिंह, महेंद्र पचवाछी, हरदेव सिंह, समेत दुग्ध संघ के प्रभारी P&I सुभाष बाबू, मार्ग प्रभारी पदमा आर्या, कलावती भौर्याल और अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए।
आपसी सहयोग है संघ की ताकत
बैठक ने यह स्पष्ट संकेत दिया कि संघ की सबसे बड़ी ताकत उत्पादकों की सक्रिय भागीदारी और उनका विश्वास है। नेतृत्व और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से दुग्ध उत्पादकों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता पर होगा और पारदर्शिता के साथ योजनाएं क्रियान्वित की जाएंगी।





