खबर शेयर करें -

खबर:

हल्दूचौड़। ग्राम दौलिया डी-क्लास निवासी महिला ने स्थानीय कोतवाली में पति, ससुर, सास और अन्य ससुरालियों के खिलाफ गंभीर दहेज प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं। महिला ने बताया कि 2020 में विवाह के बाद से ही पति-ससुराल वाले कम दहेज लाने की बात कहते और उसे लगातार प्रताड़ित करते रहे। बुरी तरह रोती और परेशान महिला ने आरोप लगाया कि शनिवार को पति और अन्य ससुरालियों ने उसे धक्के मारकर घर से बाहर निकाल दिया और उनसे कहा कि जब तक मायके से कार नहीं लाती, घर में वापसी नहीं।

यह भी पढ़ें -  ​⚡️ लंबी कटौती के लिए रहें तैयार! UPCL ने जारी किया आधिकारिक नोटिस, 4 प्रमुख क्षेत्रों की जनता परेशान

महिला ने इस घटना की सूचना अपने मायके बागेश्वर को दी, जहां परिवारजन भी उसकी बात सुनने पहुंचे। पुलिस ने ससुराल पक्ष को बुलाकर काउंसलिंग का प्रयास किया, लेकिन विवाहिता ने ससुराल पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए मामले को महिला हेल्पलाइन हल्द्वानी को स्थानांतरित करने की मांग की।

यह भी पढ़ें -  लालकुआं/हल्दूचौड़: हृदय विदारक घटना! व्यापारी दम्पति का शव फंदे से लटका मिला; प्रारंभिक जाँच में आर्थिक तंगी से आत्महत्या की आशंका

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ब्रजमोहन सिंह राणा ने बताया कि दोनों पक्षों को बैठाकर समझाइश की कोशिश की गई, लेकिन महिला की स्थिति को देखते हुए आगामी काउंसलिंग महिला हेल्पलाइन को सौंप दी गई है।

यह भी पढ़ें -  🚨 हल्द्वानी बनभूलपुरा अतिक्रमण केस: सुप्रीम कोर्ट ने आज की सुनवाई टाली, अब 9 दिसंबर को होगी! हाई-अलर्ट पर रहा पूरा इलाका 🏛️🚔

पुलिस ने पीड़िता की सुरक्षा और उचित न्याय सुनिश्चित करने के लिए महिला हेल्पलाइन को मामला हस्तांतरित किया है। पुलिस एवं संबंधित विभाग इस गंभीर मामले की गहनता से जांच में जुटे हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad