खबर शेयर करें -

बिन्दुखत्ता/लालकुआँ।
बिन्दुखत्ता में इन दिनों चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। लगातार हो रही चोरियों से आम नागरिकों में भय और आक्रोश दोनों ही लगातार बढ़ रहे हैं। पीड़ित परिवारों का दर्द यह है कि उनके घरों से जेवर और नकदी तो गई ही, साथ ही सुरक्षा का भरोसा भी टूट गया है।

बिन्दुखत्ता: 
दीपक जोशी पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा, के नेतृत्व में ग्रामीणों ने कोतवाली पहुंचकर हाल ही में हुई चोरियों का खुलासा करने की मांग उठाई।
ग्रामीणों ने पुलिस से इलाके में गश्त और संदिग्धों की कड़ी जांच की अपील की।
उन्होंने कहा कि दोषियों को जल्द पकड़कर सख्त सज़ा दी जाए।
सभी ने क्षेत्र में सतर्कता बढ़ाने का संकल्प लिया।

यह भी पढ़ें -  उत्तरकाशी के धराली का दर्द: 11 लापता मजदूरों की तलाश नाकाम, परिजनों ने पुतलों का किया अंतिम संस्कार

बताया जा रहा है कि पिछले दिनों बिन्दुखत्ता के कई घरों में चोरी हो चुकी है। इस गंभीर मामले को लेकर पीड़ित परिवार पुलिस प्रशासन से मिले और इलाके में गश्त व निगरानी बढ़ाने, संदिग्ध व्यक्तियों के आधार कार्ड सत्यापन जैसी ठोस मांगें उठाईं।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखण्ड: धराली आपदा में संघ के जज्बे का कमाल! राहत के अग्रिम मोर्चे पर RSS स्वयंसेवकों की निस्वार्थ सेवा – आलोचकों को जवाब देती जमीनी हकीकत

पुलिस के अनुसार, इलाके में बिना नंबर की बाइक और चेहरे पर गमछा बांधे 3-3 लोगों के समूह को देखा गया है, जो संदिग्ध गतिविधियों में शामिल हो सकते हैं। पुलिस का कहना है कि चोरों की तलाश तेज कर दी गई है और जल्द खुलासा होगा।

स्थानीय लोगों ने साफ कहा है कि यदि निगरानी नहीं बढ़ाई गई तो और भी परिवार इस चोर गिरोह का शिकार बन सकते हैं। नागरिकों ने एकजुट होकर अपील की है कि लोग अपने-अपने क्षेत्र में सतर्क रहें और संदिग्ध व्यक्ति दिखते ही तत्काल पुलिस को सूचित करें।

यह भी पढ़ें -  🏫 विकास भवन में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक, सीडीओ ने दिए सख्त निर्देश

जनता की मांग है कि सरकार और पुलिस प्रशासन सख्त कार्रवाई करके इस अराजकता को रोके और दोषियों को कानून के शिकंजे में लाकर उदाहरण पेश करे, ताकि आने वाले समय में कोई भी बिन्दुखत्ता की शांति भंग करने की हिम्मत न कर सके।