खबर शेयर करें -

उत्तराखंड प्रदेश में इन दिनों बारिश ने कहर भरपाया है। जगह-जगह जलभराव की स्थिति बनी हुई है। वही पहाड़ जाने वाले कई मार्ग बंद है। बारिश के कारण गांव इंद्रानगर 2 में ग्रामीण के रसोई की छत गिरने के कारण भारी नुकसान हो गया।

गांव इंद्रानगर निवासी किशन सिंह बिष्ठ के रसोई की छत गिर गई। किशन सिंह ने बताया कई दिनों से तेज बारिश के चलते छत नीचे गिर गई। जब रसोई की छत गिरी उनकी पत्नी खाना बना रही थी, महिला की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया  छत के बीचो बीच लगी लिपटिस की बल्ली जैसे ही टूटी तो तेज आवाज आई जिससे काम कर रही महिला को आभास हो गया और वह तुरंत कमरे से बाहर निकल आई  उनकी पत्नी के बाहर आते ही कुछ ही समय में पूरी छत ही नीचे आ गई।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल मस्जिद कब-कब बनीं? कहां से हुई फंडिंग? निर्माण दस्तावेज सरकारी कार्यालयों से गायब, आंख मूंदे बैठा प्रशासन

यह भी पढ़े – लालकुआं : बिन्दुखत्ता के ग्रामीणों द्वारा विधुत विभाग के खिलाफ आक्रोश, विद्युत बिल आता है 4 से 6 हजार और वोल्टेज आती है महज 30-50

यह भी पढ़ें -  बेरीनाग में कथित मस्जिद को लेकर सड़कों पर उतरा राष्ट्रीय सेवा संघ, बंद रही विशेष समुदाय की दुकानें

किशन सिंह ने बताया की उसकी महीने की आजीविका जो भी मिलती है उससे वह अपने घर का खर्चा ही चला सकता है सेविंग नहीं हो पाती जिससे मैं दोबारा से इसको बना सकूं किशन सिंह के परिवार ने सरकार से मुआवजे की मांग की है

यह भी पढ़ें -  उधम सिंह नगर पुलिस विभाग में चली तबादला एक्सप्रेस, 28 सब इंस्पेक्टर इधर से उधर, देखें लिस्ट