खबर शेयर करें -

उत्तराखंड प्रदेश में इन दिनों बारिश ने कहर भरपाया है। जगह-जगह जलभराव की स्थिति बनी हुई है। वही पहाड़ जाने वाले कई मार्ग बंद है। बारिश के कारण गांव इंद्रानगर 2 में ग्रामीण के रसोई की छत गिरने के कारण भारी नुकसान हो गया।

गांव इंद्रानगर निवासी किशन सिंह बिष्ठ के रसोई की छत गिर गई। किशन सिंह ने बताया कई दिनों से तेज बारिश के चलते छत नीचे गिर गई। जब रसोई की छत गिरी उनकी पत्नी खाना बना रही थी, महिला की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया  छत के बीचो बीच लगी लिपटिस की बल्ली जैसे ही टूटी तो तेज आवाज आई जिससे काम कर रही महिला को आभास हो गया और वह तुरंत कमरे से बाहर निकल आई  उनकी पत्नी के बाहर आते ही कुछ ही समय में पूरी छत ही नीचे आ गई।

यह भी पढ़ें -  ⚠️ “रील्स का चस्का बना रहा मन को बीमार!” — मोबाइल की स्क्रीन में गुम लोग हो रहे तनावग्रस्त, नींद गायब, चिड़चिड़ापन बढ़ा 😴📵

यह भी पढ़े – लालकुआं : बिन्दुखत्ता के ग्रामीणों द्वारा विधुत विभाग के खिलाफ आक्रोश, विद्युत बिल आता है 4 से 6 हजार और वोल्टेज आती है महज 30-50

यह भी पढ़ें -  💥 “धामी ने मांगे 17 हजार करोड़!” — दिल्ली में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात, उत्तराखंड के विकास के लिए बड़ी पहल 🚀🏔️

किशन सिंह ने बताया की उसकी महीने की आजीविका जो भी मिलती है उससे वह अपने घर का खर्चा ही चला सकता है सेविंग नहीं हो पाती जिससे मैं दोबारा से इसको बना सकूं किशन सिंह के परिवार ने सरकार से मुआवजे की मांग की है

यह भी पढ़ें -  आँचल दुग्ध संघ की डायमंड जुबली: 75वां वार्षिक अधिवेशन कल, भव्य तैयारियां पूरी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad