खबर शेयर करें -

छठे दिन के किरदार में सूर्पनखा का दूसरा वीडियो हुआ वायरल लोगों में देखने को मिला उत्साह

बिन्दुखत्ता राजीव नगर प्रथम के तत्वाधान में आयोजित की जा रही रामलीला के छटी रात्रि की रामलीला में शूर्पनखा के शानदार अभिनय ने दर्शकों को खूब प्रभावित किया बिन्दुखत्ता की रामलीलाओं के इतिहास में अभूत पूर्व दर्शकों ने सभी रिकॉर्ड तोड़े

यह भी पढ़ें -  नगर पंचायत चुनाव लालकुआं: भाजपा प्रत्याशी का निर्दलीय पर सनसनी आरोप, स्टांप में लिखकर देने के बावजूद लड़ गए चुनाव

 

लगभग 2500 से 3000 दर्शक शूर्पनखा नाशिका छेदन की लीला के साक्षी बनें दशकों ने एक टक होकर शूर्पनखा के अभिनय को देखा और तालियों से स्वागत करते हुऐ सूर्पनखा के पात्र का उत्साह वर्धन किया जिन्होंने सूर्पनखा का अभिनय किया वह संजय गाड़िया बागेश्वर से यहां पहुंच अपनी कला का जादू बिखेरते हुए खूब तारीफ बटोरी

यह भी पढ़ें -  रोजगार: भारतीय वायु सेना में अग्निवीर के 2000 से अधिक पदों पर भर्ती, आवेदन शुरू..जानिए डिटेल

सूर्पनखा के धमाकेदार किरदार को बेहतर बनाने में सहयोग किया विनोद बिष्ट ने उनके आग्रह पर संजय गाड़िया बागेश्वर से बिन्दुखत्ता पहुचे