खबर शेयर करें -

राज्य स्तरीय S.G.F.I. (स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया) के लिए सिद्धांत सरस्वती अकादमी के 41बच्चों का चयन

दिनांक 1नवंबर से 4 नवंबर तक देहरादून महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम मैं आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय S.G.F.I. (स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया) मैं सिद्धांत सरस्वती अकादमी के 41बच्चों के चयन होने पर विधायक डॉ. मोहन बिष्ट  ने बच्चों को मैडल पहनाकर उत्साहवर्धन किया तथा विद्यालय स्टाफ व बच्चों को आने वाले प्रतियोगिता के लिए अग्रिम शुभ कामनाऐ दी।

यह भी पढ़ें -  📚 उत्तराखंड बोर्ड सुधार परीक्षा 2025: 4 से 11 अगस्त तक आयोजित होंगी परीक्षाएं, 19,106 छात्र होंगे शामिल

इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक श्री रमेश सिंह राठौर, प्रिंसिपल सीता सिंह , कोऑर्डिनेटर  सपना जोशी , कोच ( बालिका ) अनीता व मीनू

कोच ( बालक ) दिनेश व धीरज और समस्त स्टाफ ने राज्य स्तर  चयन होने पर हर्ष व्यक्त किया व शुभ कामनाएं दी l