लालकुआं कोतवाली पुलिस का नशे के खिलाफ बड़ा अभियान, तस्करों की धरपकड़ व भारी बरामदगीनैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशानुसार ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025’ के तहत लालकुआं क्षेत्र में नशे व तस्करी के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है।
एसपी सिटी हल्द्वानी श्री प्रकाश चन्द्र व क्षेत्राधिकारी लालकुआं श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल के दिशा–निर्देशन में पुलिस टीमों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में ताबड़तोड़ छापेमारी कर नशा कारोबारियों की गिरफ्तारी व भारी मात्रा में अवैध नशीले पदार्थ बरामद किए जा रहे हैं।
नशीले इंजेक्शन कारोबारी गिरफ्तारदिनांक 14 अक्टूबर 2025 को श्री बृजमोहन सिंह राणा प्रभारी निरीक्षक लालकुआं व एसओजी प्रभारी श्री राजेश जोशी के नेतृत्व में सुभाष नगर बैरियर के सामने चेकिंग के दौरान अभियुक्त विनोद शर्मा पुत्र सुभाष शर्मा निवासी कफ्फूर फार्म, मोतीनगर कोतवाली लालकुआं, उम्र 30 वर्ष को कुल 50 अवैध नशीले इंजेक्शन (25 Buprenorphin व 25 AVIL) के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के खिलाफ कोतवाली में FIR No. 216/25 धारा 8/22/29 NDPS एक्ट पंजीकृत की गई।
पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि ये इंजेक्शन किच्छा बहेड़ी से लाया गया था, आगे छानबीन जारी है। आरोपी पूर्व में भी दो बार स्मैक तस्करी के मामले में जेल जा चुका है।गिरफ्तारी टीमःSOG प्रभारी राजेश जोशीव0उ0नि0 दीपक बिष्टउ0नि0 वन्दना चौहानचालक सुखजिन्दर सिंहका0 ना0पु0 आनन्द पुरीका0 ना0पु0 प्रहलाद सिंहका0 ना0पु0 कमल बिष्टका0 अरुण राठौर SOGका0 भूपेंद्र जेष्ठा SOGका0 सन्तोष बिष्ट SOG114 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ तस्कर गिरफ्तारलालकुआं पुलिस ने थाना क्षेत्र में चल रही सघन चेकिंग के दौरान इमलीघाट तिराहा बिन्दुखत्ता लालकुआँ से कुलविंदर सिंह पुत्र गुरुदेव निवासी धोराधाम किच्छा, उम्र 22 वर्ष को कुल 114 पाउच कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली में मु0अ0सं0 – 214/25 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज हुआ।गिरफ्तारी टीमःअ0उ0नि0 दया किशन सतीकानि0 तरुण मेहताकानि0 जय कुंवर राणाकानि0 दयाल नाथलगातार जारी है पुलिस का अभियानलालकुआं, बिंदुखत्ता, बरेली रोड समेत पूरे क्षेत्र में नशे के कारोबारियों पर पुलिस की पैनी नजर है। हाल ही में पुलिस ने कई तस्कारों को गिरफ्तार कर दर्जनों पाउच अवैध शराब व नशीले इंजेक्शन बरामद किए हैं।
इस कड़ी कार्यवाही से क्षेत्र में नशे के कारोबारियों व तस्करों में भय का माहौल है। पुलिस के मुताबिक, अभियान लगातार जारी रहेगा और युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए उनकी निगरानी बढ़ाई जाएगी