खबर शेयर करें -

लालकुआं आँचल दुग्ध संघ की रजत जयंती पर महिला दुग्ध समितियों की सामूहिक गोष्ठी संपन्न, 25,000 दुग्ध उत्पादकों ने उत्तराखंड स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया।

खबर:
लालकुआं स्थित नैनीताल आँचल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड द्वारा उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती समारोह के तहत रविवार को कालाढूंगी एवं रामनगर क्षेत्रों की 40 महिला दुग्ध समितियों की सामूहिक गोष्ठियाँ आयोजित की गईं।

लगभग 25,000 दुग्ध उत्पादक इस आयोजन में शामिल होकर राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ का उत्साहपूर्वक उत्सव मना रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  💥 “बॉस की बेइज्जती के बाद छोड़ी नौकरी, युवक का सेल्फ-रिस्पेक्ट मूवमेंट! व्हाट्सएप चैट ने इंटरनेट पर मचाई सनसनी 🚀”

कालाढूंगी क्षेत्र की गोष्ठी दूध समिति चाँदनी चौक में विधायक बंशीधर भगत ने महिला दुग्ध उत्पादकों के योगदान की सराहना की और उन्हें डेयरी व्यवसाय में नई तकनीक अपनाने व आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दी।

रामनगर की गोष्ठी मंदिर प्रांगण बैड़ाझाल में संपन्न हुई, जहां विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने दुग्ध उत्पादन से जुड़ी सरकारी योजनाओं एवं कल्याणकारी कार्यक्रमों की जानकारी दी।

यह भी पढ़ें -  💔 “शादी से एक दिन पहले दुल्हन का प्रेमी संग फरार होना! मंडप सजा रह गया, बारात ठहर गई — गांव में मची सनसनी 😱”

आँचल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने कहा कि आँचल ब्रांड उत्तराखंड की ग्रामीण आत्मनिर्भरता और महिला शक्ति का प्रतीक है।

उन्होंने बताया कि संघ ग्रामीण परिवारों की आर्थिक रीढ़ है और प्रत्येक उत्पादक तक आधुनिक तकनीक, पशु स्वास्थ्य सेवाओं एवं प्रशिक्षण सुविधाओं को पहुंचाने के प्रयास जारी हैं।

आगामी समय में संघ डिजिटल भुगतान, दूध परीक्षण की वैज्ञानिक पद्धति और कोल्ड चेन विस्तार से गुणवत्ता और पारदर्शिता सुनिश्चित करेगा।कार्यक्रम में राहत पीड़ित पशुपालक परिवार को ₹1.5 लाख की आर्थिक सहायता के चेक भी वितरित किए गए।

यह भी पढ़ें -  📰 💥 रिश्वतखोर डॉक्टर रंगे हाथ गिरफ्तार! विजिलेंस ने 20 हजार लेते पकड़ा — नर्सिंग अधिकारी से पोस्टिंग बनाए रखने के बदले मांगी थी घूस 😡💰

भाजपा के प्रदेश मंत्री तरुण बंसल, मंडल अध्यक्ष विपिन जंतुवाल, सामाजिक कार्यकर्ता विपिन चंद्र जोशी सहित दुग्ध संघ के कई अधिकारी उपस्थित थे।

यह कार्यक्रम उत्तराखंड की कृषि-आधारित ग्रामीण अर्थव्यवस्था और महिला सशक्तिकरण के लिए महत्वपूर्ण योगदान का परिचायक है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad