खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: लालकुआं से बीजेपी के पूर्व विधायक नवीन दुम्का सेंचुरी पेपर मिल में काम कर रहे ठेका कर्मियों और स्थानीय लोगों को फैक्ट्री में 70% रोजगार की मांग को लेकर चल रहे धरने का समर्थन देते हुए एक दिवसीय दिवसीय धरने पर बैठे हैं. पूर्व विधायक नवीन दुम्का ने आंदोलनकारी श्रमिकों की मांग को न्यायोचित करार देते हुए मिल प्रबंधक को भी चेतावनी दी है कि अगर जल्द इन श्रमिकों की मांग नहीं मानी गई तो श्रमिकों के साथ अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ जाएंगे |

यह भी पढ़ें -  मरचूला बस हादसे में घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले एंबुलेंस चालक द्वारा पैसे की मांग करने पर लाइसेंस सस्पेंड

 पूर्व विधायक नवीन दुमका ने कहा कि सेंचुरी पेपर मिल प्रबंधन तानाशाही रवैया अपनाते हुए मिल में कार्यरत ठेका कर्मचारियों को निकालने का काम कर रही है. यहां तक कि पिछले कई सालों से काम कर रहे लोगों को अभी तक अस्थाई नियुक्ति भी नहीं दी गई. जबकि, फैक्ट्री में 70% स्थानीय लोगों की रोजगार देने की भी बात कही गई थी लेकिन इन लोगों को रोजगार भी नहीं मिल रहा है. ऐसे में मिल प्रबंधक श्रमिकों के साथ उत्पीड़न कर रहा है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

दुम्का ने कहा कि उन्होंने विधायक रहते हुए मिल प्रबंधन से वार्ता की थी जहां मिल प्रबंधन ने भी ठेका कर्मियों को को स्थाई नियुक्ति देने की बात कही थी लेकिन मिल प्रबंधन ठेका श्रमिकों का उत्पीड़न कर रहा है, जिसका वह विरोध करते हैं. ऐसे में अगर मिल प्रबंधक श्रमिकों की बात को नहीं सुनता है तो वह आगे श्रमिकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं और श्रमिकों के साथ अनिश्चितकालीन धरने पर भी बैठने को मजबूर होंगे, जिसका गंभीर परिणाम सामने आएंगे. इस मौके पर पूर्व विधायक नवीन दुमका के अलावा धरना स्थल पर नंदकिशोर कपिल, डीएन सुयाल, शंकर जोशी, हरीश भट्ट, वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व प्रधान इंदर सिंह बिष्ट, पूर्व प्रधान हरीश भट्ट, प्रधान विपिन जोशी सहित भारी संख्या में ठेका श्रमिक मौजूद रहे |