breaking news
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी रेंज में खैर के पेड़ चोरी का बड़ा मामला, रेंजर आनंद कुमार को निलंबित कर किया अल्मोड़ा अटैच

लालकुआं के मोटाहल्दू क्षेत्र के जंगलों से खैर के दर्जनों कीमती पेड़ कटने और उनकी लकड़ी की तस्करी के मामले में वन विभाग ने सख्त कार्रवाई की है। तस्करों के लंबे समय से पेड़ काटने की सूचना 13 जुलाई को खुली, जिसमें करीब 81 पेड़ों की कटाई और चोरी का मामला सामने आया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: यहां बस अड्डे पर फिल्मी स्टाइल मुठभेड़, दरोगा को गोली मारकर भागा बदमाश

इस मामले में पहले वन आरक्षी, वन दरोगा और डिप्टी रेंजर को निलंबित किया जा चुका है। अब डीएफओ यूसी तिवारी के निर्देश पर रेंजर आनंद कुमार को भी निलंबित कर अल्मोड़ा कार्यालय में अटैच कर दिया गया है। इस दौरान वन विभाग में आपसी विवाद और लापरवाही भी सामने आई है, जिससे पूरे मामले की जांच एसडीओ मनिंदर कौर को सौंपी गई है।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल : यहां पुलिस की बड़ी कार्रवाई: रईसजादों की ‘हीरोगिरी’ पड़ी भारी

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जांच अभी भी जारी है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वन विभाग की इस कठोर कार्रवाई से तस्करों और मिलीभगत करने वालों के हौसले कम होने की उम्मीद है।