खबर शेयर करें -

लालकुआं/कालाढूंगी। नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड लालकुआं के नेतृत्व में कालाढूंगी क्षेत्र की सात दुग्ध समितियों को ₹82,86,891 का बोनस वितरित किया गया। इस मौके पर संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा और कोटाबाग ब्लॉक प्रमुख श्रीमती मनीषा जंतवाल मौजूद रहे।

पूरे एक वर्ष में इन समितियों ने किसानों से 5 करोड़ रुपये मूल्य का दूध खरीदा, जिससे किसानों को आर्थिक लाभ के तौर पर बोनस वितरण संभव हुआ। लाभान्वित समितियों में लामाचौड़ खास, रामपुर, देवल चौड़, चाँदनी चौक, छोराजाली, नीरपानी सहित कुल 7 समितियां शामिल हैं।

यह भी पढ़ें -  🚌 लालकुआं को मिलेगा नया बस अड्डा! अधिकारियों ने किया प्रस्तावित भूमि का निरीक्षण 🚧

चाँदनी चौक समिति ने ₹1.16 करोड़ और रामपुर समिति ने ₹1.25 करोड़ मूल्य का दूध खरीदकर क्षेत्र में अग्रणी स्थान प्राप्त किया।

अध्यक्ष मुकेश बोरा ने बताया कि दुग्ध संघ की विभिन्न सरकारी योजनाओं जैसे कि साइलेज पर 75% अनुदान, पशु आहार व अन्य पर 50% अनुदान तथा दूध मूल्य प्रोत्साहन योजना के तहत किसानों को संसाधन उपलब्ध कराए जाते हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा को किसानों के हित में योजनाओं के लिए धन्यवाद कहा।

यह भी पढ़ें -  Udham Singh Nagar ट्रक की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, घर में मचा कोहराम

 

कार्यक्रम में उपस्थित दुग्ध उत्पादकों ने अध्यक्ष बोरा के नेतृत्व को सराहा और अपनी समस्याएं व सुझाव साझा किए। दुग्ध संघ अध्यक्ष ने कहा, “दुग्ध उत्पादक संघ की रीढ़ हैं और उनकी भलाई हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। संघ किसानों की आय बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।”

कार्यक्रम का संचालन शांति कोरंगा ने किया। इस दौरान मार्ग प्रभारी सहायक मोहन जोशी, दिनेश चौनियाल, पर्यवेक्षक मीना रौतेला, रमेश पलड़िया, बसंती, लक्ष्मी पंत, सांसद प्रतिनिधि विक्रम जंतवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष महेन्द्र डिगारी समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें -  ग्राहक बनकर पहुंचे लालकुआं कोतवाल, सरकारी शराब की दुकान पर बंदी के बाद बिक रही शराब का भंडाफोड़

साथ ही, लालकुआ दुग्ध संघ द्वारा करीब ₹2.15 लाख की आर्थिक सहायता के चेक भी वितरित किए गए।

यह कार्यक्रम किसानों और दुग्ध उत्पादकों के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ

Ad Ad Ad Ad Ad Ad