खबर शेयर करें -
  • नैनीताल आँचल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड ने मक्खन, घी, पनीर समेत कई दुग्ध उत्पादों के दामों में कटौती की है। यह फैसला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उपभोक्ता हित संदेश, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन तथा दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा के निर्देश पर लिया गया है।केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी दर को 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत करने के कदम से उपभोक्ताओं को दुगुनी राहत मिलने की उम्मीद है। संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा ने बताया कि इस कटौती से आम उपभोक्ताओं की जेब पर पड़ने वाला बोझ कम होगा।
यह भी पढ़ें -  ​🔥 ब्रेकिंग न्यूज़: नैनीताल-भवाली रोड पर विवादित धार्मिक स्थल का सच आया सामने! आज़ादी से भी पुरानी निकली जामा मस्जिद, पर 43 नाली जमीन पर अवैध कब्जे का संदेह

  • नई दरों के अनुसार, 15 ग्राम मक्खन टिक्की ₹15 की जगह ₹10 में, 100 ग्राम मक्खन ₹58 से घटकर ₹55 और 500 ग्राम मक्खन ₹285 से घटकर ₹275 में उपलब्ध होगी। इससे प्रदेश के लाखों उपभोक्ता लाभान्वित होंगे।यह पहल महंगाई से राहत देने और उपभोक्ता हित को ध्यान में रखते हुए की गई है। दुग्ध संघ ने आगे भी उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा और उचित मूल्य उपलब्ध कराने के लिए काम करने का आश्वासन दिया है।