लालकुआं। वन विकास निगम के डिपो संख्या 5 के सामने एक ओवरलोड डंपर ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे 35 वर्षीय युवक की मौके पर मौत हो गई।
मृतक इस्राईल हल्दूचौड़ का निवासी था और वह साथ आए साथी के साथ लालकुआं की ओर बाइक चला रहा था।
तेज रफ्तार डंपर के चलते बाइक साइड लेने की कोशिश में यह हादसा हुआ।
साथी युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है।यह हादसा वार्ड नंबर एक क्षेत्र में हुआ और इसके तुरंत बाद बड़ी संख्या में लोग घटना स्थल पर जमा हो गए।
कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ब्रजमोहन सिंह राणा और पुलिस बल ने स्थिति को संभाला, परिजन को शांत किया और शव को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया।
ज्ञात हो कि हादसे में हुई मौत से मृतक के परिवार में भारी मातम है क्योंकि तीन माह पहले मृतक के छोटे भाई की भी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी।
हालांकि कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि डंपर को ड्यूटी आते-जाते “जेक” लगा हुआ देखा गया था।
हादसे में ओवरलोड डंपर में आरबीएम भरा हुआ था।यह हादसा क्षेत्र में सड़क सुरक्षा और ओवरलोडिंग के खतरों की तरफ एक गंभीर चेतावनी है।


