खबर शेयर करें -

लालकुआं। नैनीताल आंचल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के वरिष्ठ क्षेत्र पर्यवेक्षक दिनेश चंद्र चौनियाल ने 29 वर्षों की उत्कृष्ट सेवाएं पूरी कर आज सेवानिवृत्ति प्राप्त की। इस अवसर पर आंचल दुग्ध संघ के प्रशासनिक भवन परिसर में एक भावभीना विदाई समारोह आयोजित किया गया, जिसमें दुग्ध संघ परिवार के सदस्यों ने उन्हें सम्मानित कर श्रद्धा दी।समारोह में चौनियाल को शॉल, पुष्पगुच्छ, स्मृति चिन्ह और मोमेंटो भेंटकर सम्मानित किया गया। अध्यक्ष मुकेश बोरा ने उन्हें दुग्ध संघ की “रीढ़” बताते हुए उनकी निष्ठा, अनुशासन और कार्यकुशलता की प्रशंसा की। उन्होंने दिनेश चौनियाल के समर्पण और ईमानदारी को संघ के लिए प्रेरणा स्रोत बताया।दिनेश चंद्र चौनियाल ने इससे पूर्व कोटाबाग और बजोनियाहल्दू दुग्ध समितियों में तीन वर्षों तक सचिव के रूप में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी मेहनत और कार्यशैली से समितियों को नई ऊंचाइयां मिलीं और उन्होंने सबके लिए एक आदर्श स्थापित किया।विदाई समारोह में संचालक मंडल सदस्य गोविन्द मेहता, कृष्ण कुमार शर्मा, आनन्द सिंह नेगी, किशन सिंह बिष्ट, महासंभालक अनुराग शर्मा, वित्त प्रभारी उमेश पठालनी, विपणन प्रभारी संजय सिंह भाकुनी, कनिष्ठ सहायक सुरेश चंद्र, उपार्जन प्रभारी सुभाष बाबू, सहायक प्रबंधक मोहन चंद्र जोशी, कारखाना प्रभारी धर्मेंद्र राणा, लेब प्रभारी रमेश आर्या, एएच प्रभारी डॉ. रमेश मेहता, विपणन प्रभारी विपिन तिवारी, रश्मि धामी, स्टोर प्रभारी ख़लील अहमद समेत अन्य गणमान्य एवं कर्मचारी मौजूद थे।समाप्ति पर सभी कर्मचारियों ने दिनेश चौनियाल को उनके समर्पण के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दीं और कहा कि उनकी सेवाएं आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत बनी रहेंगी।