खबर शेयर करें -

मृतक विशाल के शव को लेकर कोतवाली पहुंचे माता-पिता और बहनों ने पुलिस से मांग की कि विशाल के हत्यारों को तुरंत यही सजा मिलनी चाहिए,

मृतक विशाल के शव को लेकर कोतवाली पहुंचे माता-पिता और बहनों ने पुलिस से मांग की कि विशाल के हत्यारों को तुरंत यही सजा मिलनी चाहिए, साथ ही उनका यह भी कहना था कि आरोपी परिवारों को कॉलोनी से बाहर किया जाए तथा प्रकाश में आए कुछ और हमलावरों को भी गिरफ्तार किया जाए, कोतवाली पुलिस ने परिजनों को बमुश्किल समझा बुझाकर वापस घर भेजा, तथा उन्हें मामले की जांच कर कार्रवाई का पूरा भरोसा दिया।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: पड़ोसियों ने 10 साल के मासूम को दीवार से पटक-पटक कर मारा

मृतक विशाल के माता-पिता और बहने कोतवाली पहुंच गई, उनका कहना था कि उन्हें अभी न्याय चाहिए, सभी हत्यारों को यही सजा मिलनी चाहिए, साथ ही उनका कहना था कि उक्त हत्याकांड में अन्य कई युवक शामिल हैं, उन्हें भी गिरफ्तार किया जाए, मृतक की बहने बार-बार कोतवाली के आगे लेट जा रही थी तथा तुरंत न्याय की गुहार लगा रही थी, परंतु कोतवाली पुलिस का कहना था कि पीड़ित पक्ष ने जो तहरीर दी उसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, तथा मुकदमे में 307 धारा बढ़ा दी गई, तथा मृत्यु के पश्चात 302 भी जोड़ दी जाएगी, परंतु परिजन एवं साथ में आए लोग कुछ और युवकों को भी गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे, जिस पर पुलिस ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद परिजनों को पुलिस के वाहन से तथा अन्य पैदल कॉलोनी को लौट गए।